advertisement
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कांग्रेस के 6 सांसदों को उनके अनुचित व्यवहार के लिए निलंबित कर दिया है. जिन सांसदों को निलंबित किया गया है उसमें गौरव गोगोई, अधीर रंजन चौधरी, रंजीत रंजन, सुष्मिता देव, एम.के. राघवन और के.सुरेश शामिल हैं. इन्हें अगले 5 दिनों के लिए निलंबित किया गया है.
हंगामा न रुकने के चलते स्पीकर ने लोकसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है.
दरअसल, मॉब लिंचिंग पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में ये सांसद हंगामा कर रहे थे. विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर सुमित्रा महाजन ने नाराजगी भी जताई थी. लेकिन फिर भी हंगामा जारी रहा और इन सदस्यों ने कागज फाड़कर फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद लोकसभा स्पीकर ने ये कड़ी कार्रवाई की.
इससे पहले जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और दूसरे विपक्षी पार्टियों के मेंबर स्पीकर के आसन के पास आकर गोरक्षकों और उनके द्वारा हो रही हिंसा की घटनाओं पर कड़े कदम उठाने की मांग करने लगे. इस मौके पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि देश में लोकतंत्र की हत्या हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
इस दौरान सदन की कार्यवाही जारी रही. कांग्रेस सदस्यों के हंगामे की वजह से मंत्रियों के जवाब सुनने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार की शांति की अपील पर भी विपक्षी सदस्यों ने कोई ध्यान नहीं दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 24 Jul 2017,03:08 PM IST