मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नतीजे से पहले,Exit Poll के बाद,अखिलेश-माया की ‘अगले कदम की तैयारी’

नतीजे से पहले,Exit Poll के बाद,अखिलेश-माया की ‘अगले कदम की तैयारी’

अब ऐसे में सोमवार को अखिलेश यादव ने मायावती के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
नतीजे से पहले,Exit Poll के बाद,अखिलेश-माया की ‘अगले कदम की तैयारी’
i
नतीजे से पहले,Exit Poll के बाद,अखिलेश-माया की ‘अगले कदम की तैयारी’
(फोटो: ट्विटर/@yadavakhilesh)

advertisement

लोकसभा चुनाव के नतीजे 23 मई को आएंगे. इससे पहले तमाम न्यूज चैनलों और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. इन नतीजों में एनडीए को बहुमत की बात दिखाई जा रही है लेकिन यूपी में बीजेपी को काफी नुकसान का अनुमान दिखाया जा रहा है. इन एग्जिट पोल के मुताबिक, एसपी-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन बीजेपी की सीटों में सेंधमारी करता दिख रहा है. अब ऐसे में सोमवार को अखिलेश यादव ने मायावती के साथ मुलाकात की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. कैप्शन है, अब अगले कदम की तैयारी...

वेट एंड वाच नीति पर अमल करेंगी मायावती-अखिलेश?

अब कहा ये जा रहा है कि लोकसभा नतीजों तक ‘वेट एंड वाच’ नीति पर अमल करेंगी. सोमवार को उनके और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच करीब एक घंटे तक की बातचीत हुई. हालांकि, इस विचार-विमर्श में किन मुद्दों पर बात हुई इसके बारे में सही जानकारी तो नहीं लग पायी लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों नेताओं के बीच चर्चा का मुख्य मुद्दा एग्जिट पोल रहे होंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि ‘‘भविष्य में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी इसका खुलासा चुनाव का अंतिम परिणाम आने के बाद ही किया जाएगा लेकिन तब तक बहन जी लखनऊ में ही रहेंगी.’’

एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत, यूपी में गठबंधन को बढ़त

कई एग्जिट पोल के आधार पर यह कहा जा सकता है कि एसपी-बीएसपी गठबधंन उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 2014 की सीटों में कमी तो लाएगा लेकिन इसके बावजूद वह केंद्र में एनडीए को सरकार बनाने से नहीं रोक पायेगा. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में एसपी-बीएसपी और आरएलडी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. अखिलेश सोमवार दोपहर बीएसपी प्रमुख के घर पहुंचे और दोनों नेताओं के बीच एक घंटे तक बातचीत हुई. गठबंधन की दोनों पार्टियों के नेता हालांकि ये मानने को कतई तैयार नहीं है कि भारतीय जनता पार्टी को तीन सौ से अधिक सीटें मिलेंगी और वो आसानी से केंद्र में सरकार बना लेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 20 May 2019,04:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT