मेंबर्स के लिए
lock close icon

BJP के इन ‘बयानवीरों’ को मिली मोदी कैबिनेट में जगह

विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं बीजेपी के ये बड़े नेता

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

मोदी सरकार 2.0 का गठन हो चुका है. गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 57 मंत्रियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. इनमें से कुछ ऐसे चेहरे भी शामिल हैं, जो अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं.

‘पाकिस्तान भेजने’ वाले गिरिराज बने कैबिनेट मिनिस्टर

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे गिरिराज सिंह को मोदी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है. गिरिराज सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. खास तौर पर वह राष्ट्रवाद के मुद्दे को लेकर ‘ऐसे लोगों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए’ जैसे बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

गिरिराज सिंह(फोटो: IANS)

गिरिराज सिंह को आमतौर पर सभाओं में यह कहते हुए सुना जाता है कि जब तक वे जीवित हैं, राष्ट्र और समाजविरोधी शक्तियों को देश में खड़ा नहीं होने देंगे. इसके अलावा वह हिंदूओं को ज्यादा से ज्यादा संतान पैदा करने की नसीहत देने को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं.

मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में गिरिराज सिंह को लघु-सूक्ष्म और मध्यम उद्योग राज्यमंत्री बनाया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘रामजादे....’ जैसे विवादित बयान देने वाली साध्वी निरंजन ज्योति बनीं स्टेट मिनिस्टर

उत्तर प्रदेश की फतेहपुर लोकसभा सीट से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति को नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में एक बार फिर राज्य मंत्री बनाया गया है.

निरंजन ज्योति मोदी सरकार-1 में खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रह चुकी हैं.

निरंजन ज्योति(फोटो:PTI)

निरंजन ज्योति अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. साल 2014 में ज्योति का रामजादे बनाम ह...जादे बयान विवादों में रहा था.

साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान निरंजन ज्योति ने अखिलेश यादव को 'औरंगजेब' कहा था, जिसे लेकर उनकी काफी आलोचना हुई थी.

राबड़ी देवी को घूंघट में रहने की सलाह देने वाले अश्विनी चौबे बने स्टेट मिनिस्टर

अश्विनी चौबे की पहचान बीजेपी के फायरब्रांड नेता के तौर पर होती है. बक्सर सीट जीतकर लोकसभा पहुंचे अश्विनी चौबे को मोदी सरकार-2.0 में भी राज्य मंत्री बनाया गया है.

अश्विनी चौबे मोदी सरकार-1 में भी राज्य मंत्री रह चुके हैं. हालांकि, वह अपने कामों से ज्यादा विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. हाल ही में अश्विनी चौबे ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को घूंघट में भी रहने की सलाह दी थी, जिसको लेकर खूब बवाल मचा था.

अश्विनी चौबे(फोटोः PTI)

इतना ही नहीं लोकसभा चुनावों से पहले अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक विवादित बयान दिया था. अश्विनी चौबे ने बिहार के सासाराम में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी की तारीफ करते-करते राहुल गांधी को 'नाली का कीड़ा' बताया था. अश्विनी चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकाश की तरह हैं और राहुल गांधी 'नाली का कीड़ा'.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT