advertisement
बीजेपी की सहयोगी पार्टी जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू) ने 1 अगस्त को मांग करते हुए कहा कि, केंद्र सरकार पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में की गयी बढ़ोतरी को वापस ले. बिहार में गठबंधन का नेतृत्व करने वाली पार्टी, जेडीयू ने कोरोना महामारी के बीच घरों पर वित्तीय दबाव का हवाला देते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इस मुद्दे का इस्तेमाल अगले कुछ महीनों में होने वाले कई चुनावों में गठबंधन को नुकसान पहुंचाने के लिए कर सकते हैं.
न्यूज चैनल NDTV से बात करते हुए जेडीयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि,
बता दें कि पेट्रोलियम कंपनियों ने सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की है. खुदरा विक्रेताओं द्वारा एक महीने में यह दूसरी बार कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. इससे पहले 18 अगस्त को भी इसमें ₹25 की बढ़ोतरी की गई थी.
कोरोना के बाद आम लोगों की खस्ताहाल वित्तीय हालात का हवाला देते हुए केसी त्यागी ने कहा,
साथ ही पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार केसी त्यागी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को बाजार पर छोड़ने पर भी आपत्ति जताई और कहा कि सरकार को लोगों के लाभ के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए कदम उठाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined