advertisement
बॉलीवुड से पॉलिटिक्स तक सरनेम का बड़ा चक्कर है. टिकट बंटने से पहले बात होती है टैलेंट की और जमीनी कार्यकर्ता की. लेकिन टिकट VIP सरनेम वालों को मिलता है. मध्य प्रदेश चुनाव से पहले क्विंट मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पहुंचा. प्रदेश में चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जोरों पर प्रचार-प्रसार कर रही हैं. इस बीच क्विंट ने आकाश विजयवर्गीय से खास बातचीत की है. आकाश विजयवर्गीय इंदौर-3 विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं और बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं.
मंदिर की पॉलिटिक्स से युवाओं की आकांक्षाओं तक हमने सभी मुद्दों पर आकाश से बात की है. उन्होंने बेबाकी से सभी सवालों के जवाब देते हुए दावा किया है कि मध्य प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा.
लोगों का कहना है कि विजयवर्गीय नाम है इसलिए आप चुनाव लड़ रहे हैं?
पार्टी सर्वे करती है, कौन सा कैंडिडेट कहां से जीतता है. उस सर्वे में मेरा नाम आया, उस पर पार्टी ने विचार किया और माननीय कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की कि पार्टी उन्हें टिकट देगी या मुझे (आकाश विजयवर्गीय) टिकट देगी. क्योंकि बीजेपी परिवारवाद को आगे नहीं बढ़ाती है. उन्होंने कहा कि अब सर्वे में इसका नाम है तो इसे ही टिकट दें मैं संगठन में काम करूंगा, क्योंकि कोलकाता की जिम्मेदारी उनके पास है और वो चाहते हैं कोलकाता में कमल खिले, इसलिए पार्टी ने मुझे यहां से टिकट देने का फैसला किया.
पूरे प्रदेश में बीजेपी, बागियों की परेशानी से जूझ रही है, क्या आपको लगता है कि ये समस्या बीजेपी की लिए मुश्किल खड़ी करेगी?
बिलकुल भी नहीं, बीजेपी के कार्यकर्ता विचारधारा से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं और वो कभी पार्टी के खिलाफ नहीं जाते हैं. टिकट के समय मशक्कत जरूर रहती है क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में बीजेपी के पास कार्यकर्ता हैं, लेकिन एक बार जब टिकट मिल जाते हैं. तो सभी कार्यकर्ता पार्टी के लिए काम करने में जुट जाते हैं.
आपको क्या लगता है, हर चुनाव में, गो-माता का मुद्दा आता है. क्या, आपको लगता है कि हमारे यंग इंडिया को ये मुद्दे लुभा सकते हैं?
हम लोग विकास की राजनीति करते हैं, विकास के नाम पर राजनीति करते हैं. क्योंकि बीजेपी की स्ट्रेंथ वो है, बीजेपी ने प्रदेश में बहुत सारे विकास के काम किए हैं. पहले सड़क नहीं थी, सड़क बनवाई, बिजली पहले 2-4 घंटे ही आती थी. अब 24 घंटे आती है, बहुत सारे काम किए हैं, हमारा मुद्दा हमेशा से वही है.
सीटों को लेकर आपका दावा क्या है?
अबकी बार 200 पार, कोई शक नहीं है. बीजेपी ने जो काम किया है और जिस प्रकार से संगठन एक मजबूती के साथ काम करता है तो हम लोग अबकी बार 200 पार होंगे.
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को चुनाव होने हैं, माना जा रहा है कि ये चुनाव बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 20 Nov 2018,07:59 PM IST