मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP चुनाव से पहले बाबाओं को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, कितनी मिलेगी मदद?

MP चुनाव से पहले बाबाओं को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, कितनी मिलेगी मदद?

मध्य प्रदेश को धीरेंद्र शास्त्री और प्रदीप मिश्रा जैसे 'बाबाओं' से इतना लगाव क्यों है, खासकर चुनावों के दौरान?

विष्णुकांत तिवारी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>MP चुनाव से पहले बाबाओं को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, कितनी मिलेगी मदद?</p></div>
i

MP चुनाव से पहले बाबाओं को रिझाने में जुटी बीजेपी-कांग्रेस, कितनी मिलेगी मदद?

(फोटोः क्विंट हिंदी)

advertisement

10 जून से लेकर 14 जून तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishwas Sarang) द्वारा आयोजित पंडित प्रदीप मिश्र की ‘शिवपुराण कथा’ में हजारों की संख्या में लोग चिलचिलाती धूप में बैठे रहे. बड़ी संख्या में लोगों ने धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में खुद को मंत्रमुग्ध पाया.

भोपाल में 'शिव पुराण कथा' के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग.

(फोटो : ट्विटर/@vishwasSarang)

भोपाल में सारंग द्वारा आयोजित शिव पुराण कथा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.

(फोटो : ट्विटर/@vishwasSarang)

बात दें कि राज्य में चुनाव होने से पहले लाखों की संख्या में फॉलोवर्स वाले इन बाबाओं को कई मंत्री अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों में आमंत्रित कर रहे हैं.

चाहे वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) हों, पंडित प्रदीप मिश्रा, साध्वी ऋतंबरा, रावतपुरा सरकार, या फिर पंडोखर सरकार, ये सब चुनावी मौसम में फिर से प्रासंगिक हो गए हैं. हालांकि, यह सब होना हर पांच साल के राजनीतिक परिदृश्य में एक सामान्य घटना है.

इस साल के अंत में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको देखते हुए राजनेता 'बाबाओं' के साथ मेल मिलाप करने और सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुरक्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते दिख रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों में वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ मध्यप्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी 26 वर्षीय स्वयंभू धर्मगुरु शास्त्री से 'आशीर्वाद' लिया. बीते दिनों धीरेन्द्र शास्त्री काफी चर्चा में रहे, जब वह "लोगों की समस्याओं की भविष्यवाणी" करने का दावा किया. पिछले कुछ सालों में मध्य प्रदेश ने काफी धार्मिक प्रचारकों की मेजबानी की है. लेकिन सवाल यह कि राज्य इन्हें चुनावों के दौरान इतना ज्यादा पसंद क्यों करता है? 

बाबाओं के अपॉइंटमेंट की प्रतिस्पर्धा में कांग्रेस-बीजेपी

माधव सापरे म्यूजीअम ऑफ न्यूज पेपर एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट के पत्रकार और संस्थापक विजय दत्त श्रीधर क्विंट को बताते हैं कि...

"'बाबा' और धार्मिक उपदेशक, राज्य में विधानसभा चुनावों की शुरुआत से ही मध्य प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं, हालांकि मतदान के पैटर्न या परिणामों को बदलने की उनकी क्षमता बहुत कम है."

मध्य प्रदेश की राजनीति में धार्मिक उपदेशकों के हस्तक्षेप का एक लंबा इतिहास रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के दौर में भी विख्यात स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती से लेकर धर्मगुरु साध्वी उमा भारती (Uma Bharti) तक का बोलबाला रहा है. उमा भारती को साल 2003 में मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था.

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा के हालिया कार्यक्रमों में आम जनता भारी संख्या में दिखाई दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी 2023 में सीहोर जिले में मिश्रा के कार्यक्रम में करीब 20 लाख लोग शामिल हो गए. इसी कार्यक्रम में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए थे.

शास्त्री के कार्यक्रमों ने राज्य से बाहर जैसे- छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और बिहार में भी काफी लोकप्रियता हासिल की है. नाम न छापने की शर्त पर एक वरिष्ठ पत्रकार ने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि....

"डेढ़ साल पहले राज्य के अधिकांश लोग शास्त्री को नहीं जानते थे. आज उनकी सभाओं में लाखों लोग उमड़ रहे हैं. स्थिति अन्य 'बाबाओं' के लिए भी समान है. लेकिन, सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इन 'बाबाओं' की मेजबानी करने के लिए राजनेताओं के बीच प्रतिस्पर्धा अभूतपूर्व आग्रह है."
वरिष्ठ पत्रकार

मध्य प्रदेश के एक अन्य वरिष्ठ पत्रकार लज्जा शंकर हरदेनिया ने क्विंट को बताया कि 'बाबाओं' और उनके प्रभाव का इस्तेमाल अक्सर राजनीतिक दलों द्वारा वोटों में हेराफेरी करने के लिए किया जाता है और कुछ मामलों में आधिकारिक प्रोटोकॉल का भी उल्लंघन किया जाता है.

"इन आध्यात्मिक गुरुओं का मध्य प्रदेश में दशकों से दबदबा रहा है. हर पीढ़ी के राजनीतिक नेता उनके सामने झुकते हैं और हर तबके से लाखों लोगों को बुलाने की उनकी शक्ति है. यह एक गलत धारणा है, लेकिन यह अंदर से इतना मजबूत है कि नेता हमेशा इनके झांसे में आ जाते हैं."
लज्जा शंकर हरदेनीय

उन्होंने कहा कि "अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह से लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित वर्तमान नेताओं तक शिक्षित लोग, युवा, राजनीतिक नेता - सभी हमारे संविधान के सिद्धांतों की पूरी तरह से अवहेलना करते हुए इन 'बाबाओं' के शिकार हो जाते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

230 में से 180 सीटों पर बाबाओं का असर 

मध्य प्रदेश के मालवा, निमाड़, चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्रों में इन 'बाबाओं' का काफी प्रभाव है. मालवा-निमाड़ क्षेत्र में 66, चंबल में 34 और बुंदेलखंड में 30 सीटें हैं. इसका मतलब मीडिया रिपोर्ट्स और राजनीति के जानकारों के मुताबिक कुल 130 सीटें प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से इन 'बाबाओं' और उनके आयोजनों से प्रभावित हैं.

मध्य प्रदेश की 230 सीटों वाली विधान सभा में सरकार बनाने या तोड़ने के लिए जितनी जरूरत होती है, उससे कहीं ज्यादा ये क्षेत्र कवर करते हैं.

जबकि शास्त्री जैसे 'बाबाओं' ने मध्य प्रदेश में बीजेपी की रणनीति के अनुरूप हिंदुत्व वर्चस्व और "बुलडोजर राज" की वकालत करने के बाद जनता का ध्यान आकर्षित किया है.

प्रदीप मिश्रा और रावतपुरा सरकार जैसे अन्य लोगों ने ऐसा करने के लिए एक नरम दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया है. वहीं, स्थानीय भाषा के मीडिया के प्राइम-टाइम स्लॉट ने उनके एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए मंच तैयार किया है.

बाबा भीड़ तो जुटा सकते हैं, क्या वोट जुटा पाएंगे?

उनके विशाल अनुयायियों और मतदाताओं को प्रभावित करने की धारणा के बावजूद, वरिष्ठ पत्रकार से कमेंटेटर बने अरुण दीक्षित ने इस विचार का खंडन किया कि चुनाव उनसे प्रभावित होते हैं.

"ऐसा लग सकता है कि 'बाबा' लोगों को किसी भी पार्टी को वोट डालने के लिए मजबूर कर सकते हैं, लेकिन यह पूरी तरह से सच नहीं है. अधिक से अधिक, वे जो करते हैं वह भावनाओं को हवा देते हैं, मूड सेट करने में मदद करते हैं... नेताओं और दलों के साथ-साथ मुद्दे भी काम करते हैं. किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि आधे सांसद इन 'बाबाओं' के निर्देश पर मतदान करेंगे.
अरुण दीक्षित

जबकि मध्य प्रदेश में अधिकांश विशेषज्ञों का कहना है कि 'बाबा' और उनका करिश्मा काम करता दिख रहा है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने हिंदुत्व भावनाओं को भुनाने के लिए इस अतिश्योक्तिपूर्ण धारणा का उपयोग करने की कोशिश की है.

"मुझे याद है कि जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे, तो वे स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के एक भक्त थे, जिन्होंने अपने अंतिम दिनों तक राजनीतिक रूप से और साथ ही जनता के बीच बहुत प्रभाव डाला. बीजेपी अब नए जमाने के बाबा को फॉलो करने की कोशिश कर रही है."
लज्जा शंकर हरदेनीय

जानकारों का यह भी कहना है कि चूंकि ये 'बाबा' लाखों की संख्या में भीड़ जुटाते हैं, इसलिए पार्टियां इनके जरिए वोटिंग पैटर्न को प्रभावित करने की कोशिश करती हैं. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है, वहां इन 'बाबाओं' की नरम बातें जीत दिलाने में मदद साबित होती हैं.

2018 के विधानसभा चुनाव में 10 सीटों पर उम्मीदवारों के जीतने और हारने का अंतर एक हजार वोटों से कम था. वहीं 2000 वोटों के जीत के अंतर वाली 18 सीटें और 3000 वोटों के जीत के अंतर वाली 30 सीटें शामिल थीं.

नाम न छापने की शर्त पर एक अन्य राजनीतिक टिप्पणीकार ने कहा कि "राजनीतिक दलों ने पांच प्रमुख 'बाबाओं' की पहचान की है - धीरेंद्र शास्त्री, प्रदीप मिश्रा, पंडोखर सरकार, रावतपुरा सरकार और जया किशोरी - जिनके बारे में उनका मानना है कि वे उन्हें मालवा, चंबल, बुंदेलखंड और निमाड़ क्षेत्र में बहुमत के निशान को पार करने में मदद कर सकते हैं."

जहां शास्त्री बुंदेलखंड और मालवा के कुछ हिस्सों में लोकप्रिय हैं, वहीं मिश्रा का मालवा-निमाड़ क्षेत्र और नर्मदांचल के कुछ हिस्सों में प्रभाव है.

इसी तरह रावतपुरा सरकार चंबल और बुंदेलखंड में प्रसिद्ध हैं, जबकि पंडोखर सरकार चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र में आम जनता को प्रभावित करने के अलावा मालवा क्षेत्र में पूजनीय हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT