advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कांग्रेस विधायक पंछीलाल मेडा (Congress MLA Panchilal Meda) ने अपनी जान को खतरा बताया है. सूबे में विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा है और गुरुवार, 15 सितंबर को मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोते हुए कांग्रेस विधायक पंछीलाल मेडा ने आरोप लगाया कि एक दिन पहले बुधवार को विधानसभा परिसर में आते वक्त उनके साथ 3 पर पुलिस वालों ने अभद्रता की और पिटाई भी की. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया है कि बीजेपी के एक विधायक ने उनका गला भी दबाया.
कांग्रेस विधायक पंछीलाल मेडा का कहना है कि उनकी जान को खतरा है. मेडा मीडिया से बात करते करते फूट-फूट कर रोने लगे, इस दौरान उनके करीब खड़े कांग्रेस के अन्य विधायक जीतू पटवारी ने उनके के आंसू पोंछते दिखे. बाद में जीतू पटवारी ने विधायक की सुरक्षा का मामला विधानसभा में उठाया और बीजेपी के विधायक पर आरोप लगाए, साथ ही राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined