advertisement
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस (Congress) और समाजवादी पार्टी (SP) के बीच गठबंधन की संभावना कम होने के बीच, एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार, 17 अक्टूबर को बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस पर निर्भर है कि वह इंडिया ब्लॉक के सहयोगियों के बीच गठबंधन पर अपना रुख स्पष्ट करे और बताए कि सीटों का बंटवारा राज्य स्तर पर लागू होगा या राष्ट्रीय स्तर पर.
कानपुर में बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि...
मध्य प्रदेश चुनाव के लिए दोनों पार्टियों के बीच बातचीत का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- चर्चा (सीट-बंटवारे से जुड़ी) देर रात 1 बजे तक चली. इसका कोई मतलब नहीं निकला.
अपने INDIA गठबंधन सहयोगी को कड़ा संकेत देते हुए, एसपी ने फिर नौ और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल ने कहा कि 'कांग्रेस के साथ गठबंधन की सभी संभावनाएं अब खत्म हो गई हैं.'
अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले एक सीनियर एसपी नेता ने कांग्रेस पर बीजेपी को हराने में दिलचस्पी नहीं लेने का आरोप लगाया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पीयूष बबेले ने कहा कि
यह आरोप लगाते हुए कि कानपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिख समुदाय के एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था, अखिलेश ने कहा कि "सत्तारूढ़ दल इतना अहंकारी है कि वे इंसानों के साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं कर रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा कि वे जनता पर कितना भी अन्याय और अत्याचार करें, उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलाया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined