मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP हनी ट्रैप केस सबसे बड़ा सेक्स ब्लैकमेल कांड?BJP-Cong आमने सामने

MP हनी ट्रैप केस सबसे बड़ा सेक्स ब्लैकमेल कांड?BJP-Cong आमने सामने

पुलिस को मिले सैकड़ों वीडियो, कई बड़े अधिकारियों और नेताओं की खुल सकती है पोल

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पुलिस को मिले सैकड़ों वीडियो, कई बड़े अधिकारियों और नेताओं की खुल सकती है पोल
i
पुलिस को मिले सैकड़ों वीडियो, कई बड़े अधिकारियों और नेताओं की खुल सकती है पोल
(फोटोः PTI)

advertisement

मध्य प्रदेश में हनी ट्रैप का जाल इतना लंबा होता जा रहा है जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था. इसे भारत का सबसे बड़ा सेक्स स्कैंडल माना जा रहा है. इस केस ने एक बार फिर मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) की यादें ताजा कर दी हैं. इस कांड की सुइयां भी व्यापम की तरह नौकरशाहों-सफेदपोशों के इर्दगिर्द ही घूमती नजर आ रही है. कई अधिकारियों और नेताओं के नाम हनी ट्रैप में सामने आए हैं.

ऐसे खुलने लगीं परतें

देश के इस बड़े हनीट्रैप रैकेट की परतें तब खुलनी शुरू हुईं जब एक हफ्ते पहले इंदौर की पुलिस ने दो महिलाओं और उनके ड्राइवर को गिरफ्तार किया था. ये महिलाएं नगर निगम के इंजीनियर हरभजन सिंह का वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल कर उससे तीन करोड़ रुपये मांग कर रही थीं. मांगी गई रकम की पहली किश्त के तौर पर 50 लाख रुपये लेने आईं तो पकड़ी गईं.

बीते सात दिनों में इस कांड से जुड़ी जो तस्वीर सामने आ रही है, वह काफी चौंकाने वाली है. साथ ही इस बात का अहसास करा रही है कि राज्य में बीते कई सालों में करोड़ों के ठेके उन लोगों के हाथ लग गए, जिन्होंने महिलाओं का भरपूर इस्तेमाल किया.

नेताओं से जुड़ते तार

हनी ट्रैप के इस मामले की जांच अब एसआईटी (विशेष जांच टीम) को सौंप दी गई है. इसके साथ ही राज्य के सत्ताधारी दल कांग्रेस और विपक्षी दल बीजेपी के नेताओं के नाम इस हनीट्रैप सेक्स कांड से जुड़ने लगे हैं. अभी तक किसी भी नेता पर पुलिस ने तो उंगली नहीं उठाई है, मगर चर्चा यही है कि हनीट्रैप सेक्स कांड की महिलाओं से नेताओं के रिश्ते रहे हैं.

क्या हुआ था व्यापम में?

व्यापमं घोटाले पर गौर करें तो एक बात साफ होती है कि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों और कई नेताओं को जेल जाना पड़ा है. यह अंतर्राज्यीय घोटाला साबित हुआ. इस मामले की एसटीएफ , एसआईटी के बाद सीबीआई जांच कर रही है. इस मामले से जुड़े लगभग 50 लोगों की मौत हो चुकी है. इस घोटाले में 1,450 छात्रों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए और परिजनों को भी आरोपी बनाया गया. लगभग 3000 लोगों को आरोपी बनाया गया, जिनमें से बड़ी संख्या में लोगों को जेल जाना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अब हनीट्रैप सेक्स कांड की कहानी व्यापम की तरह राज्य की सीमाओं को लांघकर दूसरे राज्यों की ओर बढ़ रही है. महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से तार जुड़ने लगे हैं. नौकरशाहों और सफेदपोशों के बीच इस गिरोह की महिलाओं की घुसपैठ की बात सामने आने लगी है. कुछ दिन पहले एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी का भी वीडियो वायरल हो चुका है. वहीं पुलिस के हाथ सैकड़ों वीडियो और ऑडियो क्लिपिंग भी लगी हैं.

राजनीतिक बयानबाजी शुरू

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के.के. मिश्रा ने कहा, "हनीट्रैप सेक्स कांड पूरी तरह चारित्रिक पतन से जुड़ा हुआ है, यह घोटाला व्यापमं का पार्ट-2 है, जिसमें बड़े कारोबारी, नौकरशाह, राजनेता, मीडिया जगत के लोग जुड़े हुए हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह जांच सक्षम अधिकारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक संजीव शमी को सौंपी है, उनकी जांच के बाद दूसरी किसी जांच की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि सारे चेहरे बेनकाब हो जाएंगे"

वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर चुके हैं. बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. दीपक विजयवर्गीय ने कहा कि जांच पूरी तरह पारदर्शी व निष्पक्ष होनी चाहिए, मगर सरकार जांच को अपनी मर्जी के अनुसार दिशा देने का प्रयास कर रही है.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संकेत दिया है कि इसमें  बीजेपी नेता भी फंस सकते हैं.

बीजेपी के लोग व्यापम की तरह सीबीआई के जरिए इस मामले की जांच को प्रभावित करना चाहते हैं. 
दिग्विजय सिंह, कांग्रेस नेता

सियासी तूफान हो सकता है खड़ा

सूत्रों का दावा है कि अगर जांच सही हुई और राजनीतिक दखल नहीं रहा, तो कई ऐसे नेताओं और अफसरों के चेहरे बेनकाब होंगे, जिनका अपने-अपने क्षेत्र में करियर अभी बहुत लंबा है और वे वर्तमान में भी प्रमुख पद पर हैं. जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, उनमें कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों से जुड़े नेता बड़ी संख्या में हैं. पुलिस के हाथ 100 से ज्यादा वीडियो और 200 से ज्यादा ऐसे फोन नंबर लग गए हैं, जो सियासी तूफान खड़ा कर सकते हैं.

पिछले दिनों में हनीट्रैप सेक्स कांड से जुड़ी महिलाओं की तमाम बड़े नेताओं के साथ आई तस्वीरें और एक अफसर के साथ वीडियो यह तो साबित कर ही रहा है कि इस गिरोह का राज्य की सियासत और नौकरशाही में पर्याप्त दखल रहा है. इसी के चलते कई लोग यह भी आशंका जता रहे हैं कि इस कांड का हाल भी कहीं व्यापम जैसा न हो जाए. पहले कई नेता-अफसर पकड़े जाएं और फिर सभी रिहा होते जाएं.

(खबर IANS से ली गई है)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 Sep 2019,01:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT