मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019MP: सिंधिया परिवार की वजह से दूसरी बार गिर रही कांग्रेस सरकार? 

MP: सिंधिया परिवार की वजह से दूसरी बार गिर रही कांग्रेस सरकार? 

आज से 53 साल पहले विजया राजे सिंधिया की वजह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता से बेदखल हुई थी

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Updated:
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में दिख रही है
i
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार संकट में दिख रही है
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मध्य प्रदेश में 53 साल बाद इतिहास एक बार फिर अपने आपको दोहराता दिख रहा है. आज से 53 साल पहले 1967 में राजमाता विजया राजे सिंधिया की वजह से मध्य प्रदेश में कांग्रेस सत्ता से बेदखल हुई थी. अब उनके पोते ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से कमलनाथ सरकार सत्ता से बेदखल होती दिख रही है.

1967 में विजया राजे ने कांग्रेस को अलविदा कहकर लोकसभा चुनाव स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर लड़ा और जीत दर्ज की.

बता दें कि 1967 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ था, और डीपी मिश्रा मुख्यमंत्री बने थे. मगर बाद में कांग्रेस के 36 विधायकों ने विजया राजे के प्रति अपनी निष्ठा जाहिर की और विपक्ष से जा मिले. ऐसे में डीपी मिश्रा को इस्तीफा देना पड़ा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अब एक बार फिर वैसी ही पटकथा दिख रही है. ज्योतिरादित्य खेमे के 20 से ज्यादा कांग्रेसी विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. माना जा रहा है कि ये इस्तीफे स्वीकार होते ही कमलनाथ सरकार विधानसभा में अल्पमत में आ जाएगी. ऐसे में बीजेपी कमलनाथ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी और फिर कमलनाथ सरकार गिर सकती है.

ग्वालियर में 1967 में एक छात्र आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन को लेकर ‘राजमाता’ की उस समय के सीएम डीपी मिश्रा से अनबन हो गई थी. उसके बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. बाद में ‘राजमाता’  गुना संसदीय सीट से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में लोकसभा का चुनाव जीत गईं.

इसके बाद उन्होंने कांग्रेस में फूट का फायदा उठाते हुए 36 विधायकों के समर्थन वाले सतना के गोविंदनारायण सिंह को मुख्यमंत्री बनवाकर प्रदेश में पहली गैर कांग्रेसी सरकार बनवा दी थी.

कांग्रेस छोड़ने के बाद ‘राजमाता’ जनसंघ से जुड़ीं और बाद में बीजेपी की फाउंडर सदस्य बनीं. राजमाता को बीजेपी की उपाध्यक्ष भी रही थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 10 Mar 2020,05:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT