advertisement
आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से रांची में मुलाकात करने के बाद महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की पहली औपचारिक बैठक सोमवार को तेजस्वी यादव के पटना स्थित आवास पर होगी. आज होने वाली महागठबंधन के नेताओं के बैठक में सीटों के बंटवारे को लेकर फॉर्मुला तैयार हो सकता है.
तेजस्वी के आवास पर महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं की सोमवार शाम 6 बजे प्रस्तावित है.
महागठबंधन की ये पहली बैठक होगी, जिसमें सभी दल शामिल होंगे. इस बैठक में महागठबंधन के घटक दलों के नेताओं के बीच आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की 40 सीटों पर आपस में चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.
साथ ही इस बैठक में सभी दलों के बीच औपचारिक सहमति बनने के बाद सीट साझेदारी का फॉर्मूला भी तैयार किया जा सकता है.
शनिवार, 5 जनवरी को उपेंद्र कुशवाहा और शरद यादव ने रांची जाकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद भी लालू से मिल चुके हैं.
इनकी मुलाकातों का मतलब यही निकाला जा रहा है कि जरूर सीट शेयरिंग से संबंधित बातें हुई और लालू की तरफ से हरी झंडी भी दे दी गई है. अब देखना ये है कि आज की बैठक में क्या फैसला होता है.
एनडीए के घटक दलों बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी के बीच बिहार में सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद से सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन लगातार विरोधियों के निशाने पर है और आरजेडी प्रमुख से घटक दलों के नेताओं की मुलाकात के बाद विपक्ष ने राजनीतिक हमले और भी तेज कर दिए हैं.
तेजस्वी के आवास पर प्रस्तावित बैठक को महागठबंधन की सीट बंटवारे पर फार्मूला तय कर अपने विरोधियों का मुंह बंद करने की एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. महागठबंधन सूत्रों के अनुसार आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर अपना फैसला झारखंड हाई कोर्ट के सुरक्षित रखे जाने के कारण अंतिम तौर पर सीट समझौते को उनकी रिहाई तक टाला जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined