advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ खडसे बगावत के मूड में दिख रहे हैं. लिस्ट में नाम नहीं होने के बावजूद उन्होंने नामांकन दाखिल कर दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि उन्हें नहीं पता कि उनकी सीट बीजेपी के खाते में जाएगी या शिवसेना के खाते में.
एकनाथ खड़से मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से विधायक हैं. खड़से का कहना है कि वो पिछले 25 साल से पार्टी के डिसिजन मेकिंग बॉडी का हिस्सा रहे हैं, हर फैसले से पहले अपनी राय रखते आए हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए जारी बीजेपी की पहली लिस्ट में कई विधायकों का पत्ता काट दिया गया है. बताया जा रहा है कि पहली लिस्ट से कुल 8 लोगों के नाम गायब हैं. एकनाथ खड़से के अलावा विनोद तावड़े, प्रकाश महेता और चंद्राशेखर बवानकुले का नाम पहली लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है.
बीजेपी ने दल बदलने वाले नेताओं को भी टिकट देकर इनाम दिया है. बीजेपी ने चुनाव से पहले पार्टी में शामिल हुए राधाकृष्ण विखे पाटील, हर्षवर्धन पाटील, संदीप नाईक, बबनराव पाचपुते, कालिदास कोळंबकर, जयकुमार गोरे, वैभव पिचड, राणा जगजित सिंह, शिवेंद्रराजे भोसले जैसे नेताओं को विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined