मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र-आपस में भिड़े 'पुराने साथी', शिंदे गुट-विपक्ष के बीच हाथापाई की नौबत

महाराष्ट्र-आपस में भिड़े 'पुराने साथी', शिंदे गुट-विपक्ष के बीच हाथापाई की नौबत

शिवसेना के महेश शिंदे और NCP के अमोल मितकारी के बीच हाथापाई की स्थिति आ गयी.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र-आपस में भिड़े 'पुराने साथी', शिंदे गुट-विपक्ष के बीच झड़प</p></div>
i

महाराष्ट्र-आपस में भिड़े 'पुराने साथी', शिंदे गुट-विपक्ष के बीच झड़प

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर बुधवार, 24 अगस्त को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थन वाले शिवसेना गुट और विपक्षी दलों के सदस्यों के बीच झड़प (Maharashtra Assembly Scuffle) हो गई. शिवसेना विधायक महेश शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के एमएलसी अमोल मितकारी के बीच हाथापाई की स्थिति आ गयी. अमोल मितकारी ने आरोप लगाया है कि सत्तारूढ़ विधायकों ने उन्हें गाली दी है.

महाराष्ट्र विधानसभा में क्यों हुआ बवाल?

महाराष्ट्र में विपक्ष लगातार एकनाथ शिंदे के खेमे वाले शिवसेना विधायकों पर पैसे लेकर पाला बदलने का आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में तानों और विरोध का जवाब देने के लिए बुधवार को मुख्य सचेतक भरत गोगावाले के नेतृत्व में शिंदे खेमे के शिवसेना विधायकों ने पिछले महा विकास अघाड़ी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विधानसभा के सामने जमा हो गए थे.

दूसरी तरफ एनसीपी विधायक भी राज्य सरकार का विरोध करते हुए तख्ती लेकर विधानसभा की सीढ़ियों पर नारेबाजी कर रहे थे.लेकिन जब शिंदे गुट के विधायकों ने नारेबाजी वाली तख्ती छीनने की कोशिश की तो हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान शिवसेना विधायक महेश शिंदे और एनसीपी के अमोल मितकारी के बीच झड़प हो गई.

शिंदे खेमे के विधायक भरत गोगावाले ने कहा है कि जब उनका विरोध चल रहा था तो विपक्ष के सदस्यों को उनके पास नहीं आना चाहिए था. उन्होंने कहा कि " उन्होंने पहले बहसबाजी शुरू की. वो इतने दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे थे तो हमने कभी दखल नहीं दिया था."

एनसीपी के अमोल मितकारी ने कहा कि एमवीए ने सुबह 10.30 बजे विधायी भवन की सीढ़ियों पर विरोध करने का फैसला किया था.

“हम पर महेश शिंदे ने हमला किया और उसने मुझे गालियां दीं. यह बहुत ही आपत्तिजनक है. हम शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे.'
अमोल मितकारी

"शिंदे गुट के विधायकों को कानुन और लोकतांत्रिक मूल्यों की सीख दें"- सुप्रिया सुले

सांसद और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने ट्वीट करते हुए कहा है कि "महाराष्ट्र की संस्कृति को अशोभनीय वर्तन सत्ताधारी विधेयकों ने किया है. महाराष्ट्र में कायदा व सुव्यवस्था बरकरार रहने के लिए राज्य के गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी से जल्द से जल्द चर्चा करें और हालात देखते हुए शिंदे गुट के विधायकों को कानुन और लोकतांत्रिक मूल्यों की सीख दें" (sic)

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र गुरुवार, 25 अगस्त को खत्म होने वाला है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT