advertisement
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में महाराष्ट्र की बारामती सीट पर पवार बनाम पवार की जंग है. ननद के सामने भाभी चुनावी मैदान में हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने सुनेत्रा पवार को अपना उम्मीदवार बनाया है. सुनेत्रा अजित पवार की पत्नी हैं. वहीं उनके सामने खड़ी हैं, रिश्ते में ननद और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) की नेता सुप्रिया सुले. सुप्रिया शरद पवार की बेटी हैं. इस पारिवारिक चुनावी लड़ाई की वजह से बारामती का मुकबला दिलचस्प हो गया है.
सुप्रिया सुले ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने पार्टी प्रमुख शरद पवार को खत्म करने के मकसद से बारामती लोकसभा सीट पर उनके खिलाफ उनकी भाभी सुनेत्रा पवार को खड़ा करने की साजिश रची है.
बारामती सीट एनसीपी का गढ़ रहा है. यह सीट पवार परिवार की पारंपरिक सीट है. तीन दशक से इस परिवार का दबदबा रहा है. वर्तमान में इस सीट पर सुप्रिया सुले सांसद हैं. सुप्रिया इस सीट से तीन बार सांसद चुनी गईं हैं. यहां से खुद शरद पवार 6 बार सांसद चुने गए हैं. एक बार उनके भतीजे अजित पवार ने इस सीट से जीत हासिल की है. 2014 और 2019 की मोदी लहर में भी बीजेपी इस सीट पर कोई कमाल नहीं दिखा सकी और उसे करारी हार का सामना करना पड़ा.
बता दें कि बारामती लोकसभा सीट पुणे जिले का हिस्सा है. इसमें 6 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें 2 सीटों- इंदापुर और बारामती पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का कब्जा है. वहीं, पुरंदर और भोर सीट पर कांग्रेस के पास है, जबकि दौंड और खड़कवासला सीट पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक काबिज हैं.
बारामती लोकसभा सीट पर मराठा वोटरों का दबदबा है और करीब 1 लाख मुस्लिम वोटर भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीट पर पवार वोटरों की संख्या भी करीब 70 हजार है. तो वहीं गायकवाड़ 30 हजार, शिंदे 65 हजार, चौहान 25 हजार, ब्राह्मण 80 हजार, एससी 2.5 लाख हैं.
2019 लोकसभा चुनाव में NCP उम्मीदवार सुप्रिया सुले ने बीजेपी प्रत्याशी कंचन राहुल कुल को 1,55,774 वोटों से हराया था. इससे पहले 2014 के चुनाव में सुले ने महायुति गठबंधन के उम्मीदवार महादेव जगन्नाथ जानकर को करीब 70 हजार वोटों से हराया था.
2009 लोकसभा चुनाव में सुप्रिया सुले ने बीजेपी प्रत्याशी कांता नलवाडे को 3,36,831 वोटों से हराया था.
वहीं अजित पवार साल 1991 में यहां से सांसद बने थे. उन्होंने करीब 3,36,263 वोटों से जीत दर्ज की थी.
सुनेत्रा पवार की पहचान एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है. उन्हें सुप्रिया सुले जैसी तेज तर्रार सांसद के खिलाफ एक योग्य उम्मीदवार कहा जा रहा है. 2000 से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल सुनेत्रा ने 2010 में एनवायर्नमेंटल फोरम ऑफ इंडिया नामक एक एनजीओ की स्थापना की, जो इको विलेज विकसित करने की दिशा में काम करता है.
उनकी कोशिशों की वजह से पिछले कुछ सालों में उन्हें राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली. साल 2006 से, वह बारामती हाई-टेक टेक्सटाइल पार्क की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं जिसमें 15,000 से अधिक महिलाएं काम करती हैं.
दूसरी तरफ सुप्रिया सुले हैं, जिन्हें राजनीति विरासत में मिली हैं. तीन बार की सांसद सुले के साथ उनके पिता शरद पवार खड़े हैं. लेकिन पार्टी में टूट के बाद से बारामती का समीकरण बदल चुका है. सुले के लिए मतदाता और कैडर दोनों अस्थिर हैं. पुणे क्षेत्र के अधिकांश पदाधिकारी और पार्टी कार्यकर्ता अब अजित पवार के साथ हैं.
ऐसे में अगर मोदी फैक्टर काम करता है और बीजेपी का वोट शेयर सुनेत्रा पवार की ओर शिफ्ट होता है तो सुप्रिया सुले के लिए ये बारामती की लड़ाई बेहद कठिन हो सकती है.
बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को होंगे. वोटों की गिनती 4 जून को होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined