advertisement
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की जारी माथापच्ची के बीच बीजेपी ने बड़ा बयान दिया है. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि राज्य में सबसे ज्यादा विधायक उनकी पार्टी के हैं, सरकार भी बीजेपी ही बनाएगी.
चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि बीजेपी के बिना महाराष्ट्र में कोई सरकार नहीं हो सकती है.
बीते दिन, गुरुवार को महाराष्ट्र के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य को किक्रेट से जोड़ते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि इन दोनों क्षेत्रों (क्रिकेट और राजनीति) में "कुछ भी" हो सकता है. उन्होंने कहा था कि जो मैच हारता हुआ दिखाई देता है वास्तव में वह जीत भी सकता है.
महाराष्ट्र में बने राजनीतिक हालात के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा-
गडकरी का ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब बीजेपी से अलग हो चुकी शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की मदद से सरकार बनाने का प्रयास कर रही है. तीनों दल (शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी) संभावित सरकार के मार्गदर्शन के लिए न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार कर चुके हैं.
बता दें, चुनावों के बाद बीजेपी 105 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं 56 सीटों के साथ शिवसेना दूसरे स्थान पर रही थी. एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिलीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Nov 2019,05:11 PM IST