advertisement
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रेस कांफ्रेंस की है. कांफ्रेंस में उद्धव ने कई मुद्दों पर बातचीत की और मीडिया के सवालों के जवाब भी दिए . लेकिन जब उद्धव से गृह मंत्रालय के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया.
ऐसी खबरें चल रही हैं कि विभागों के बंटवारे को लेकर शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस में अंदर ही अंदर कुछ खटपट चल रही है. ऐसा देखा जा रहा है कि उद्धव ठाकरे का प्रेस कांफ्रेंस में जवाब इसी खटपट को लेकर था. इसके अलावा पार्टी के सांसद संजय राउत ने भी इस मामले में बयान दिया है.
सरकार गठन के करीब एक महीने बाद ठाकरे सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के कई विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ ली. इस दौरान एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्मयंत्री पद की शपथ ली.
उद्धव के बेटे आदित्य ठाकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.
इस मंत्रिमंडल विस्तार में महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता पृथ्वीराज चव्हाण को शामिल नहीं किया गया है. बताया जा रहा है कि पार्टी उन्हें इसकी जगह कोई अन्य पद दे सकती है. हालांकि कैबिनेट में जगह नहीं मिलने के चलते चव्हाण खेमे में नराजगी बताई जा रही है
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined