advertisement
महाराष्ट्र में सबसे बड़ा राजनीतिक उलटफेर करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ले ली है. शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस सामने आए और उन्होंने कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि महाराष्ट्र को खिचड़ी सरकार नहीं चाहिए थी. पिछले कई दिनों से शांत बैठे फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद सामने आकर कहा कि- मैंने सीएम पद की शपथ ले ली है और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है.
देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार सुबह राजभवन पहुंचकर सबसे बड़ा उलटफेर किया. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,
बताया जा रहा है कि एनसीपी के ज्यादातर विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया है. वहीं सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है कि देवेंद्र फडणवीस के साथ सरकार बनाने की इस बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी शामिल थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने खुद अजित पवार को सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Nov 2019,08:46 AM IST