मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फडणवीस का घर डिफॉल्टर घोषित, CM,कई मंत्रियों ने नहीं दिया पानी बिल

फडणवीस का घर डिफॉल्टर घोषित, CM,कई मंत्रियों ने नहीं दिया पानी बिल

महाराष्ट्र के कई बड़े मंत्रियों ने नहीं चुकाया पानी का बिल

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
महाराष्ट्र के कई बड़े मंत्रियों ने नहीं चुकाया पानी का बिल
i
महाराष्ट्र के कई बड़े मंत्रियों ने नहीं चुकाया पानी का बिल
(Photo Courtesy: Twitter/@CMOMaharashtra)

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बंगले को डिफॉल्‍टर घोषित कर दिया गया है. मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने पानी का बिल न चुकाए जाने पर उनके बंगले को डिफॉल्‍टर लिस्ट में डाल दिया है. इसके अलावा महाराष्ट्र के कई मंत्रियों ने भी पानी का बिल नहीं चुकाया है. कुल बकाया 8 करोड़ का है.

एक आरटीआई के जवाब में दी गई जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ था. आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख ने बीएमसी से ये जानकारी मांगी थी. इस जवाब के मुताबिक,

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मिलाकर कई मंत्रियों ने पिछले कई समय से पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है. अब तक कुल 8 करोड़ रुपये पानी के बिल का बकाया है. इस लिस्ट में महाराष्ट्र सरकार के कई बड़े मंत्रियों का नाम भी शामिल है
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्यों नहीं हुआ एक्शन?

आरटीआई कार्यकर्ता ने सवाल उठाया है कि अगर आम आदमी पर पानी का बिल नहीं दिए जाने के बाद बीएमसी एक्शन लेता है और इसके बदले उसका कनेक्शन काट दिया जाता है, तो फिर सरकारी विभागों और नेताओं के बंगलों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? उन्होंने कहा कि अगर सरकारी विभाग ही समय पर पानी के बिल का भुगतान नहीं करते हैं, तो आम जनता पानी का बिल कैसै भरेगी?

लाखों रुपये पानी का बिल नहीं चुकाने वालों की लिस्ट में सीएम फडणवीस के अलावा, पंकजा मुंडे, एकनाथ शिंदे, सुधीर मुनगंटीवार, विनोद तावड़े, प्रकाश मेहता, विष्णु सावरा, गिरीश बापट, गिरीश महाजन, सुभाष देसाई जैसे नेताओं का नाम शामिल हैं.

पानी को तरस रहे गांव

महाराष्ट्र के मंत्रियों का करोड़ों रुपये पानी का बिल न चुकाने के इस खुलासे से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. बता दें कि महाराष्ट्र के कई गांवों में पानी का बड़ा संकट है. राज्य का बड़ा हिस्सा सूखे और पानी के संकट से प्रभावित है. हालात यह भी हैं कि कई गांवों में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं. अब विधानसभा चुनाव से पहले मंत्रियों की खुली इस पोल का सरकार पर क्या असर होता है ये देखना दिलचस्प होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 24 Jun 2019,12:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT