advertisement
मराठा समुदाय के आरक्षण का रास्ता अब जल्द ही साफ हो सकता है. अगले महीने की एक तारीख यानी एक दिसंबर को सीएम देवेंद्र फडणवीस मराठा आरक्षण की घोषणा कर सकते हैं. खुद सीएम फडणवीस ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने अपनी एक चुनावी रैली में कहा, हमें मराठा आरक्षण पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग से रिपोर्ट मिली है. मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आने वाले 1 दिसंबर को जश्न के लिए तैयार रहें.
मराठा आरक्षण को लेकर सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि महाराष्ट्र में 30 प्रतिशत आबादी मराठाओं की है. ऐसे में उन्हें सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिए जाने की जरूरत है. रिपोर्ट में मराठाओं को 16 फीसदी आरक्षण देने की सिफारिश की गई है.
मराठा आरक्षण की मांग पिछले कई सालों से उठ रही है. तभी से इसके लिए छोटे-मोटे प्रदर्शन और रैलियां भी शुरू हो चुकी थीं. लेकिन कुछ महीने पहले इस आंदोलन ने हिंसक रूप ले लिया था. जिससे राज्य को करोड़ों रुपये का नुकसान भी झेलना पड़ा था.
आरक्षण को लेकर होने वाले आंदोलनों के बाद सीएम फडणवीस ने इसके बारे में कई बैठकें की. उन्होंने हर जरूरी राय के लिए राज्य के तमाम नेताओं से सलाह भी ली. इसके बाद उन्होंने एक बयान जारी कर कहा था कि राज्य सरकार मराठा आरक्षण के समर्थन में है. इसे लागू करने के लिए हर जरूरी प्रक्रिया से गुजर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : ‘मराठा आंदोलन से तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 15 Nov 2018,06:09 PM IST