advertisement
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पटोले के इन आरोपों से महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में सब कुछ सही न होने की अटकलों को हवा मिल रही है. बता दें कि राज्य में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की गठबंधन सरकार है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष ''सोनिया गांधी ने मुझसे मुलाकात में कहा था- 'महाराष्ट्र कांग्रेस की जमीन है, उसे वापस लेना है.'''
पटोले ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा,
''पुणे के पालक मंत्री हमारी नहीं सुनते. हमें शिकायत नहीं करनी चाहिए, बल्कि इससे प्रेरणा लेकर अपनी कोशिश और बढ़ा देनी चाहिए. ताकि एक दिन ये कुर्सी हमारी हो.''
''घबराओ मत, डरो मत. पक्ष बढ़ाने के लिए काम करते रहो.''
''मैं पुणे आता हूं तो दादा (अजित पवार) का पेट दुखने लगता है.''
सभा में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मुझसे पूछा गया कि मेरे राजनीतिक गुरु कौन हैं तो मैंने कहा प्रफुल्ल पटेल. सब आश्चर्यचकित थे कि मेरी और उनकी तो दुश्मनी है तो फिर गुरु कैसे. मैंने कहा कि मेरे हर काम में उन्होंने रोड़े अटकाए और मुझे संघर्ष करना सिखाया. विलासराव देशमुख मुझे मंत्री बनाने वाले थे, उन्होंने रोक दिया. इसीलिए मुझे संघर्ष की प्रेरणा देने वाले राजनीतिक गुरु हैं वो.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Jul 2021,07:10 PM IST