advertisement
अभय पाटिल कई मौकों पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ मंच साझा कर चुके हैं. RSS से संबंध रहा है. 2019 के लोक सभा चुनावों में टिकट के लिए इनके नाम की चर्चा थी.
अजीत आप्टे का इतिहास भी आरएसएस से जुड़ा रहा है. अजीत आप्टे बीजेपी नेता और पुणे से मेयर मुक्ता तिलक से करीबी बताए जाते हैं.
इन दोनों को अब महाराष्ट्र कांग्रेस में महासचिव बनाया गया है. 26 अगस्त को गठित महाराष्ट्र कांग्रेस कार्यकारिणी में कई और ऐसे नाम शामिल किए गए हैं जिनके कारण पार्टी में नाराजगी देखने को मिल रही है.
जे जे थॉमसन को महासचिव का पद दिए जाने के पीछे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव के सी वेणुगोपाल से अच्छे संबंधों को जोड़कर देखा जा रहा है. इसके अलावा कई मंत्रियों के पर्सनल असिस्टेंट ( PA) और संबंधियों को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया गया है.
आरोप है कि राज्य के प्रमुख नेताओं के सुझाए नामों को नजरअंदाज किया गया है. इन आरोपों के बाद आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. लिहाजा महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की चिंता बढ़ गई है और उन्होंने दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मुलाकात की है.
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने अपनी तरफ से तो सामंजस्य बैठाने की पूरी कोशिश की लेकिन उनकी इस कोशिश के बावजूद नेताओं में नाराजगी है. नाना पटोले अगला विधानसभा चुनाव कांग्रेस को अकेले लड़वाने के पक्ष में हैं और उनकी यही सोच कार्यकारिणी के विस्तार में भी दिखती है.
ऐसा पहली बार देखा गया है कि कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी में दो ट्रांसजेंडर को सदस्य बनाया हो. यह कांग्रेस की एक नई पहल है जिसको लेकर उनकी तारीफ की जा रही है. लेकिन दूसरी तरफ महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण का समर्थन करने वाली कांग्रेस ने अपनी ही कार्यकारिणी में महिलाओं को मात्र 9 फीसदी स्थान दिया है. इसे लेकर भी कांग्रेस आलाकमान की आलोचना हो रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 30 Aug 2021,06:31 PM IST