मेंबर्स के लिए
lock close icon

फडणवीस कैबिनेट में बीजेपी टॉप, शिवसेना को लॉलीपॉप

मोदी कैबिनेट के बाद अब महाराष्ट्र कैबिनेट में भी दिखी शिवसेना की उपेक्षा.

द क्विंट
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटोः ANI)
i
(फोटोः ANI)
null

advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर 11 नए मंत्रियों का शामिल किया. मंत्रिमंडल में 10 नए चेहरों को जगह दी गई है. इस विस्तार में बीजेपी के छह विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी गई है वहीं, सहयोगी दल शिवसेना के दो विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है.

शपथ ग्रहण में नहीं पहुंचे शिवसेना प्रमुख

केंद्रीय मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल में शिवसेना की उपेक्षा के बाद अब महाराष्ट्र कैबिनेट में भी शिवसेना को निराशा ही हाथ लगी है. फडणवीस ने शिवसेना के केवल दो विधायकों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया है. हालांकि, शिवसेना नेता और राज्यमंत्री राम शिंदे को प्रमोशन देकर कैबिनेट मिनिस्टर बनाया गया है.

बीजेपी ने शिवसेना के किसी भी नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा देने की मांग को नहीं माना. लिहाजा शुक्रवार सुबह विधानभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की गैरमौजूदगी से पार्टी की नाराजगी साफ तौर पर दिखी.

इन मंत्रियों को मिली कैबिनेट में जगह-

कैबिनेट मंत्री:

  • 1. पांडुरंग फुंडकर,बीजेपी
  • 2. राम शिंदे, बीजेपी (पहले राज्यमंत्री)
  • 3. जयकुमार रावल, बीजेपी
  • 4. संभाजी निलांगेकर पाटिल, बीजेपी
  • 5. सुभाष देशमुख, बीजेपी
  • 6. महादेव जानकर, आरएसपी


राज्यमंत्री:

  • 1. अर्जुन खोटकर, शिवसेना
  • 2. रविंद्र चव्हान, बीजेपी
  • 3. मदन येरावर, बीजेपी
  • 4. गुलाब राव पाटिल, शिवसेना
  • 5. सदा भाऊ खोट, SSS


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 08 Jul 2016,12:37 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT