advertisement
महाराष्ट्र चुनाव के लिए बीजेपी और शिवसेना के बीच हुए समझौते पर अब उद्धव ठाकरे ने जवाब दिया है. शिवसेना अध्यक्ष ठाकरे ने कम सीटों पर विधानसभा चुनाव लड़ने के फैसले को लेकर अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि जो पार्टी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से चुनाव लड़ने की सोच रहे थे, उनके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं.
शिवसेना और बीजेपी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर हुए समझौते के बाद पहली बार उद्धव ठाकरे ने रिएक्शन दिया. उन्होंने मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए कहा,
महाराष्ट्र में विधासनभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को लेकर जद्दोजहद शुरू गई. इसी बीच कई बार शिवसेना की तरफ से कहा गया कि वो बीजेपी के बराबर सीटों पर ही चुनाव लड़ेंगे. लेकिन बीजेपी ने ऐसा करने से सीधा इनकार कर दिया. जिसके बाद शिवसेना ने नरमी दिखाते हुए सीट शेयरिंग पर समझौता कर लिया. महाराष्ट्र में अब शिवसेना 124 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है. वहीं बीजेपी अपने 150 उम्मीदवार मैदान में उतारेगी.
हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने एक इंटरव्यू में मुख्यमंत्री पद को लेकर बयान दिया. जिसे लेकर एक बार फिर राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. उद्धव ठाकरे ने अपने पिता को दिए वचन को याद करते हुए कहा था, “मैंने बाला साहेब ठाकरे को वचन दिया था कि एक दिन महाराष्ट्र में कोई शिवसैनिक मुख्यमंत्री पद पर बैठेगा.” बाद में उनके इस बयान के कई मायने निकाले जाने लगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 09 Oct 2019,11:06 AM IST