advertisement
Maharashtra Assembly Election 2024 Exit Poll: महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. यह अनुमान एग्जिट पोल्स लगा रहे हैं. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में वोट डाले गए. भारतीय निर्वाचन आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र में 58.22% मतदान हुआ. वैसे तो फाइनल नतीजे 23 नवंबर को आएंगे लेकिन उससे पहले आए एग्जिट पोल्स के अनुमानों से राजनीतिक गलियारे से लेकर आम लोगों के डिनर टेबल तक सरगर्म है.
यहां हम आपको सभी बड़े एग्जिट पोल्स का अनुमान एक साथ बता रहे हैं.
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल
पीपुल्स पल्स एग्जिट पोल के मुताबिक, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति फिर से सरकार बनाती दिख रही है. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 145 है. जहां इस एग्जिट पोल में महायुति को 182 सीटें (175-195) मिलने का अनुमान लगाया गया है वहीं विपक्षी गठबंधन एमवीए को 97 सीटें (85-112) मिलने की भविष्यवाणी की गई है.
Matrize एग्जिट पोल
पोलस्टर मैट्रिज ने महायुति गठबंधन को 150-170 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जबकि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन को 110-130 सीटें मिलने का अनुमान है.
P-MARQ एग्जिट पोल
P-MARQ के एग्जिट पोल में मुकाबला जरा करीबी दिख रहा है लेकिन फिर भी बढ़त महायुति गठबंधन को ही दिख रही है. इसके अनुसार महायुति को 137-157 सीटें जबकि एमवीए को 126-146 सीटें मिलती दिख रहीं हैं.
चाणक्य स्ट्रैटेजीज
Chanakya Strategies के एग्जिट पोल के मुताबिक महराष्ट्र में महायुति को 152 से 160, एमवीए गठबंधन को 130 से 138 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि अन्य को 6 से 8 सीट का अनुमान है.
महाराष्ट्र में मुकाबला काफी हद तक द्विध्रुवीय है. बीजेपी सत्तारूढ़ 'महायुति' के बैनर तले अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी और एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के साथ गठबंधन में है. उसका मुकाबला विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) गठबंधन के साथ है, जिसमें शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (शरद पवार) और कांग्रेस पार्टी शामिल है.
अपडेट हुए मतदाता सूची के अनुसार, महाराष्ट्र में लगभग 9.7 करोड़ पात्र मतदाता हैं. इसमें 4.97 करोड़ पुरुष मतदाता और 4.66 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. 1.85 करोड़ युवा मतदाता (18-29 साल) हैं, जिनमें 20.93 लाख पहली बार वोट देने वाले (18-19) शामिल हैं.
महाराष्ट्र में 2019 विधानसभा चुनाव में 61.4 प्रतिशत वोट डाले गए थे. बीजेपी ने 105 सीटें (25.75% वोट शेयर), संयुक्त शिवसेना ने 56 सीटें (16.41%), संयुक्त एनसीपी ने 54 सीटें (16.71%) और कांग्रेस ने 44 सीटें (15.87%) हासिल कीं. बाकी 29 सीटें छोटी पार्टियों और निर्दलियों के खाते में गईं.
बीजेपी और संयुक्त शिवसेना के सत्तारूढ़ गठबंधन, एनडीए ने बहुमत हासिल किया था. लेकिन सरकार गठन पर मतभेद के बाद गठबंधन टूट गया, जिससे राजनीतिक संकट पैदा हो गया.
पिछले पांच सालों में राज्य में तीन अलग-अलग मुख्यमंत्री बने हैं. इनमें बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, शिव सेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे और शिव सेना (एसएचएस) के एकनाथ शिंदे शामिल हैं.
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को महाराष्ट्र में करारी हार का सामना करना पड़ा. इसने 2024 लोकसभा चुनाव में लड़ी गई 28 सीटों में से केवल नौ पर जीत हासिल की, जबकि 2019 के आम चुनावों में इसने 25 सीटों में से 23 सीटों पर जीत हासिल की थी.
आखिर में एक जरूरी रिमाइंडर- यह सिर्फ एग्जिट पोल का अनुमान है. कई ऐसे महत्वपूर्ण उदाहरण हैं जहां फाइनल नतीजे पूर्वानुमानों से काफी अलग थे, जैसा कि हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुआ. नतीजतन, यह जरूरी है कि एग्जिट पोल को अनुमान की तरह देखा जाए और उन्हें फाइनल नतीजा न माना जाए. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)