advertisement
शिवसेना के समर्थन पत्र पेश न कर पाने के बाद अब राज्यपाल बीएस कोश्यारी ने राज्य में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी NCP को महाराष्ट्र में सरकार बनाने का न्योता दिया है. एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने कहा है-
एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि नतीजों के 18 दिन बाद भी अब तक सूबे में सरकार नहीं बन पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से बात कर ही हम सरकार गठन को लेकर मंगलवार को कोई फैसला लेंगे. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि इस बारे में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से भी चर्चा की जाएगी.
बता दें, महाराष्ट्र में शिवसेना राज्यपाल के सामने विधायकों का समर्थन पत्र देने में नाकाम रही है. वहीं बीजेपी पहले ही संख्याबल की वजह से सरकार बनाने से इनकार कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined