advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति से दल-बदल की खबर है. उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज ठाकरे की अगुवाई वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के 6 पार्षद शिवसेना में शामिल हो गए हैं. खास बात ये है कि बीएमसी में MNS के 7 पार्षद थे जिसमें से 6 के शिवसेना में शामिल होने की खबर है.
बता दें कि बीएमसी में कुल 228 सीट हैं, जिसमें शिवसेना 84 और बीजेपी 83 सीटों पर काबिज है.
इस पूरे राजनीतिक घटनाक्रम के बीच बीजेपी ने शिवसेना पर पार्षदों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने ACB और चुनाव आयोग से मामले की जांच की मांग की है. राज ठाकरे की पार्टी की ओर से भी ACB को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined