Home News Politics "मैं बूढ़ा हूं लेकिन": बीड रैली में शरद पवार के निशाने पर PM मोदी और अजित
"मैं बूढ़ा हूं लेकिन": बीड रैली में शरद पवार के निशाने पर PM मोदी और अजित
बीड में एक रैली को संबोधित करते हुए, शरद पवार ने NDA में शामिल होने के अपने इरादों पर किसी भी संदेह को दूर करने का प्रयास किया.
ईश्वर
पॉलिटिक्स
Published:
i
"मैं बूढ़ा हूं लेकिन": बीड रैली में शरद पवार ने PM मोदी और अजित पर साधा निशाना
(फोटो- पीटीआई)
✕
advertisement
महाराष्ट्र (Maharashtra) के बीड में हुई एक रैली के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि आप कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं लेकिन आप मुझे नहीं जानते. हमने बीते दिनों में दिखाया है कि आप लोगों की मदद से समुदाय को सशक्त बना सकते हैं. युवा पीढ़ी की मदद से पहले भी कई लोग हार चुके हैं.
शरद पवार का ये संबोधन पिछले हफ्ते अजित पवार के साथ उनकी कथित 'गुप्त' मीटिंग के बाद आया है. राज्य में कुछ दिनों तक राजनीतिक उथल-पुथल मची रही और कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि अजित को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पद की पेशकश की है, वह एनसीपी सुप्रीमो को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल करवाएंगे.
ऐसे किसी भी प्रस्ताव के दावों को नकारते हुए शरद पवार ने अपने खिलाफ खड़े लोगों, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और पीएम मोदी को निशाना बनाया. उन्होंने महा विकास अघाड़ी (MVA) के सहयोगियों शिवसेना (UBT) और कांग्रेस को आश्वासन दिया कि वो इस 'कश्ती' के साथ रहेंगे.
हालांकि, शरद पवार ने पिछले कुछ दिनों में अजित पवार के साथ अपनी मुलाकात को लेकर शुरू हुई राजनीति पर कुछ नहीं कहा.
अजित पवार और बागी नेताओं पर शरद पवार ने क्या कहा?
शरद पवार ने बागी नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि मेरी उम्र मुझे अपनी पार्टी को फिर से खड़ा करने से नहीं रोक सकती. उन्होंने इस बात का स्पष्ट संकेत दिया कि वह भतीजे अजित पवार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे, जिन्होंने पिछले महीने पार्टी में विभाजन किया और राज्य में बीजेपी-शिवसेना की सरकार में शामिल हो गए.
शरद पवार ने धनंजय मुंडे और क्षेत्र के अन्य बागी नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा,
मुझे नहीं पता कि बीड में कुछ नेताओं के साथ क्या हुआ. एक नेता ने मुझे बताया कि हमारे एक साथी ने पार्टी छोड़ दी है. मैंने पूछा कि अचानक क्या हुआ, वह कल तक ठीक थे. उन्हें बताया गया कि पवार साहब अब बूढ़े हो गए हैं और अगर उन्हें अपने भविष्य की परवाह है, तो एक नया नेता चुना जाना चाहिए. आप कहते हैं कि मैं बूढ़ा हो गया हूं, लेकिन आप मुझे नहीं जानते.
अजित पवार के गुट के नेताओं पर निशाना साधते हुए शरद पवार ने कहा कि उन्होंने उन लोगों के साथ जाना चुना, जिन्हें लोगों की मदद से उन्होंने चुनाव में हराया था.
आपने जनता की मदद से बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा, जनता ने आपको चुना, जनता ने आपके खिलाफ बीजेपी को हार का मुंह दिखाया, आप चुनाव जीत गए क्योंकि बीजेपी आपके खिलाफ हार गई थी, लेकिन आज आप उसी बीजेपी के साथ सत्ता में बैठे हैं. आप आज ऐसा कर सकते हैं, लेकिन जब लोग आने वाले वक्त में वोट डालने के लिए मतदान स्थल पर जाएंगे, तो लोगों को पता चल जाएगा कि कौन सा बटन दबाना है और आपको कहां रखना है.
शरद पवार, NCP प्रमुख
'आप स्थिर शासन की बात करते हैं लेकिन...': बीजेपी पर शरद पवार
एनसीपी सुप्रीमो ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को गिराने के लिए बीजेपी की आलोचना की और इसके साथ ही उद्धव ठाकरे का भी जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि हम केंद्र पर भरोसा नहीं कर सकते. वो लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकारों को गिराने का इरादा रखते हैं. उन्होंने कर्नाटक में सरकार गिराई, महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार, कमल नाथ के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार. आप एक तरफ स्थिर शासन की बात करते हैं और चुनी गई सरकारों को गिराते हैं. आप ऐसा करके आम लोगों का जीवन नष्ट कर देते हैं. शरद पवार कहते हैं,
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वे अपनी ताकतों का दुरुपयोग करते हैं. आज, अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करके और राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को सलाखों के पीछे डाला जा रहा है. आज आपके पास ऐसा करने की शक्तियां हो सकती हैं लेकिन एक बार जब लोग एकजुट हो जाएंगे, तो ऐसी राजनीति करने वाले लोगों को उखाड़ फेंकने में देर नहीं लगेगी.
PM मोदी पर शरद पवार
पवार ने महंगाई और मणिपुर में हिंसा सहित कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और इसके साथ ही उनके स्वतंत्रता दिवस के भाषण पर भी चुटकी ली.
मणिपुर पर बोलते हुए शरद पवार ने कहा कि पीएम मोदी राज्य की महिलाओं का दुख-दर्द कभी नहीं समझ सकते. शरद पवार आगे कहते हैं,
मणिपुर आज जल रहा है. वहां दो समुदाय एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, हर गांव बंटा हुआ है, लोग एक-दूसरे को मार रहे हैं, एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, घर जलाए जा रहे हैं, परिवारों को खत्म किया जा रहा है और महिलाओं की परेड कराई जा रही है. देश को चलाने वाली बीजेपी सरकार उदासीनता से काम कर रही है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और घरों को जलाए जाने के बाद देश के प्रधानमंत्री को लोगों को समर्थन का आश्वासन देने के लिए मणिपुर जाने की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने उनकी तरफ देखा तक नहीं.
शरद पवार, NCP प्रमुख
उन्होंने आगे कहा कि जिस दिन संसद सत्र शुरू हुआ, उन्होंने इसके बारे में केवल तीन मिनट और अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने के बाद 4-5 मिनट तक बात की लेकिन उन्होंने उन महिलाओं के दर्द को समझने की जहमत नहीं उठाई.
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस के 2019 के चुनावी नारे 'मी पुन्हा येइन! (मैं वापस आऊंगा)' पर कटाक्ष करते हुए शरद पवार ने कहा कि लाल किले से पीएम मोदी के भाषण में भी ऐसी ही भावना झलकती है लेकिन उनका हश्र भी फड़णवीस जैसा ही होगा.
शरद पवार ने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त को दिल्ली से राष्ट्र को संबोधित किया, तो उन्होंने भी अगले साल फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया. मैं उन्हें बस इतना बताना चाहता हूं कि महाराष्ट्र में एक मुख्यमंत्री थे, जिनका नाम था देवेन्द्र फडणवीस...वह हमेशा कहते थे मैं वापस आऊंगा. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि वह देवेन्द्र फडणवीस का सही मार्गदर्शन करें. वह लौटे लेकिन मुख्यमंत्री के रूप में नहीं, बल्कि दूसरे नंबर पर.