advertisement
महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में चल रही MVA सरकार हिचकोले खा रही है. इस बीच NCP प्रमुख शरद पवार ने मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी. शरद पवार ने कहा कि उद्धव सरकार ने प्रदेश में अच्छा काम किया, सबको पता है कि एकनाथ शिंदे के पीछे कौन लोग हैं. जहां तक बात रही सरकार के अल्पमत की तो इसका फैसला विधानसभा में होगा.
ये पूछे जाने पर कि शिवसेना नेता संजय राउत ने तो वापस आने पर बागी विधायकों से MVA सरकार से बाहर जाने का भी विचार करने का संकेत दिया है. इस पर शरद पवार ने कहा कि संजय राउत ने सिर्फ इतना कहा है कि बागियों को मुंबई आने के बाद मुखिया के सामने अपनी मांग रखनी चाहिए.
वहीं, शरद पवार ने बागी एकनाथ शिंदे पर भी निशाना साधा. उन्होंने बताया कि एकनाथ शिंदे ने कहा था कि हमें एक "राष्ट्रीय पार्टी" का समर्थन प्राप्त है. मेरे पास देश के राष्ट्रीय दलों की एक सूची है. बीजेप, कांग्रेस, राकांपा, सीपीआईएम, सीपीएम और बसपा. सभी जानते हैं कि इनमें से कौन सी राष्ट्रीय पार्टी शिंदे खेमे का समर्थन कर रही है.
इसके साथ ही शरद पवार ने उन तमाम विधायकों को चेताया जो बागी होकर एकनाथ शिंदे के साथ असम पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि विद्रोहियों को दलबदल विरोधी कानूनों का सामना करना पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Jun 2022,08:11 PM IST