advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति में 23 नवंबर की सुबह हुए बड़े उलटफेर के बाद सियासी घमासान थम नहीं रहा है. इस बीच 288 सदस्यीय महाराष्ट्र विधानसभा में संख्याबल को लेकर दो पक्षों से पार्टियों के अलग-अलग दावे सामने आ रहे हैं. खास बात ये है कि अगर दोनों पक्षों के दावों को सही मान लें तो महाराष्ट्र विधानसभा में 47 ‘एक्स्ट्रा विधायक’ हो जाएंगे.
24 नवंबर की सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''अगर बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर रही है तो ऐसा नहीं होगा. बीजेपी और अजित पवार ने गलत कदम उठाया है. शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के साथ 165 विधायक हैं.''
वहीं 24 नवंबर को ही बीजेपी नेता आशीष शेलर ने कहा, ''हमें राज्यपाल ने 30 नवंबर तक का वक्त दिया है, हम 170 या उससे ज्यादा विधायकों के साथ बहुमत साबित करेंगे.''
महाराष्ट्र विधानसभा के कुल संख्याबल पर जाएं तो एक बात साफ है कि राउत और शेलर दोनों में से किसी एक का दावा फिलहाल हवा में है. ऐसे में आने वाला वक्त ही इन दावों की हकीकत बयां कर पाएगा.
ये भी देखें: BJP ने महाराष्ट्र में कैसे किया बड़ा उलटफेर, पूरी कहानी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined