मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Maharashtra Politics: मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल्ल पटेल

Maharashtra Politics: मोदी सरकार में मंत्री बन सकते हैं प्रफुल्ल पटेल

शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं.

आईएएनएस
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>प्रफुल्ल पटेल </p></div>
i

प्रफुल्ल पटेल

(फोटो- Altered By Quint Hindi)

advertisement

महाराष्ट्र की राजनीति (Mahrashtra Politics) में एक बड़ा फेरबदल करते हुए शरद पवार के भतीजे अजित पवार राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार में उपमुख्यमंत्री बन गए हैं. पिछली बार शरद पवार से मात खा जाने वाले अजित पवार ने इस बार पूरी तैयारी के साथ एनडीए गठबंधन में शामिल होने की योजना बनाई. उन्होंने शरद पवार के सबसे पुराने, करीबी और भरोसेमंद प्रफुल्ल पटेल को अपने साथ जोड़ा और छगन भुजबल एवं उनके जैसे शरद पवार के कुछ अन्य करीबी वरिष्ठ नेताओं को अपने साथ मंत्री बनाया.

बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा के साथ आने से पहले ही अजित पवार यह भी वादा ले चुके हैं कि प्रफुल्ल पटेल को उनके कोटे से केंद्र में मंत्री बनाया जाए.

एकनाथ शिंदे की पार्टी से भी एक सांसद को मंत्री बनाया जा सकता है. शरद पवार के खिलाफ जाकर इस बार अजित पवार को समर्थन देने वाले बड़े नेताओं में सबसे चौंकाने वाला चेहरा शरद पवार के बहुत ही ज्यादा करीबी नेता प्रफुल्ल पटेल का रहा.

प्रफुल्ल पटेल मनमोहन सिंह सरकार में एनसीपी कोटे के तहत शरद पवार के साथ ही मंत्री बने थे और हाल ही में शरद पवार ने उन्हें अपनी बेटी सुप्रिया सुले के साथ-साथ पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया था.

प्रफुल्ल पटेल के साथ आने से उत्साहित अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें अपने बगल में बैठाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह दावा किया कि वे एनसीपी के तौर पर गठबंधन में शामिल हुए हैं. पार्टी के विधायक एवं सांसद उनके साथ हैं और वे आगामी चुनावों में एनसीपी के नाम और चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे.

शरद पवार ने भी अपने भतीजे अजित पवार से ज्यादा तीखा हमला अपने पुराने सहयोगी रहे प्रफुल्ल पटेल पर ही बोला। लेकिन प्रफुल्ल पटेल पर शरद पवार के हमलों के बीच यह भी बताया जा रहा है कि मोदी सरकार के आगामी मंत्रिमंडल फेरबदल में एनसीपी कोटे से प्रफुल्ल पटेल को मंत्री बनाया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संसद में एनसीपी के पास फिलहाल लोक सभा में पांच और राज्य सभा में चार सांसद हैं.

शरद पवार की बेटी एवं एनसीपी की एक और कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले के अलावा अमौल रामसिंह कोल्हे, श्रीनिवास दादा साहेब पाटील, फैजल पी पी मोहम्मद और सुनील दत्तात्रेय तटकरे पार्टी के लोक सभा सांसद हैं और इनमें से एक सांसद सुनील दत्तात्रेय तटकरे की बेटी अदिति तटकरे ने भी रविवार को अजित पवार के साथ एकनाथ शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है.

वहीं राज्य सभा की बात करें तो शरद पवार, प्रफुल्ल पटेल, वंदना चव्हाण और फौजिया खान सहित पार्टी के राज्य सभा में चार सांसद हैं जिनमें से प्रफुल्ल पटेल खुल कर अजित पवार के साथ नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि, रविवार को अजित पवार के साथ-साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से-पाटिल, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे, धर्माराव, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल पाटिल ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

(यह एजेंसी से छपा आर्टिकल है. क्विंट हिंदी ने केवल इसके हैडलाइन में बदलाव किया है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT