advertisement
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और लॉकडाउन के बीच मजदूरों की स्थिति ने महाराष्ट्र में राजनीति गरम कर दी है. पिछले दो दिनों में साफ दिख रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से रेलमंत्री सीधा सीएम उद्धव ठाकरे को एक के बाद एक ट्वीट कर निशाने पर ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार को लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
बीजेपी का नाम लिए बिना ही महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष बालासाहब थोराट ने कहा कि, “महाराष्ट्र में सत्ता पाने के लिए मौजूदा सरकार को अस्थिर करने की कोशिश हो रही है.” आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि उनकी पार्टी कतई ऐसा नहीं चाहती कि सरकार गिरे या राष्ट्रपति शासन लागू हो.
फडणवीस के बयान के बाद एक बार फिर सरकार और शिवसेना की तरफ से मंत्री नितिन राउत सामने आए और उन्होंने पीएम मोदी और फडणवीस पर सरकार गिराने की कोशिश का आरोप लगा दिया.
महाराष्ट्र सरकार में उथल-पुथल की खबरों को रफ्तार तब मिली जब 25 मई की सुबह शरद पवार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल बीएस कोश्यारी के साथ बैठक की. पवार और कोश्यारी के बीच इस बैठक का समय अहम माना जा रहा है क्योंकि यह शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) सरकार का नेतृत्व कर रही शिवसेना और राज भवन के बीच पिछले दिनों सामने आए गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है.
हालांकि, एनसीपी ने दावा किया कि राज्यपाल के आमंत्रण पर यह बैठक हुई थी और बातचीत में कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं रहा.
पवार महाराष्ट्र के उन प्रमुख नेताओं में शामिल हैं जिन्होंने राज्य प्रशासन के कामकाज में ‘हस्तक्षेप’ को लेकर कोश्यारी की खुलकर आलोचना की थी. राज्यपाल के साथ बैठक के बाद 25 मई को ही पवार की शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक हुई.
महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस सहयोगी दल है और इस दल के सबसे बड़े नेताओं में से एक राहुल गांधी का कहना है कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र में फैसले नहीं लेते हैं. वो तो सिर्फ समर्थक की भूमिका में हैं.
राहुल गांधी से जब महाराष्ट्र को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया कि आप भी वहां सरकार में हैं, बीजेपी राष्ट्रपति शासन की मांग कर रही है, ऐसे में बढ़ते मामलों को लेकर आपकी क्या राय है? इस सवाल के जवाब में राहुल ने कहा, "जितनी ज्यादा कनेक्टेड जगह है वहां कोरोना ज्यादा एग्रेसिव होता है. दिल्ली, पुणे, मुंबई में ऐसा ही है. लेकिन महाराष्ट्र भारत की सबसे ज्यादा कनेक्टेड जगह है. इसीलिए यहां पर कोरोना काफी एग्रेसिव तरीके से बढ़ रहा है." राहुल गांधी ने कांग्रेस को इससे थोड़ा अलग करते हुए कहा,
राहुल गांधी के इस बयान पर देवेंद्र फडणवीस ने भी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस का दावा है कि कांग्रेस, सरकार का तो हिस्सा है लेकिन फैसलों में पार्टी का कोई हिस्सा नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी को लगा कि COVID के मामले मे महाराष्ट्र की हालत हाथ से बाहर जा रही है उन्होंने पूरा ठीकरा सीएम उद्धव के सिर फोड़ दिया. फडणवीस का कहना है कि राहुल गांधी का बयान बताता है कि वो अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 May 2020,08:48 PM IST