advertisement
महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना पूरी तरह तैयार है, उसे बस कांग्रेस और एनसीपी की तरफ से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. इसी बीच महाराष्ट्र को लेकर कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. जिसमें शिवसेना को समर्थन देने पर काफी लंबी चर्चा हुई. बैठक के बाद बताया गया कि एक बार फिर शाम 4 बजे महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक होगी.
वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि महाराष्ट्र के हालात पर पार्टी नेताओं ने चर्चा की. उन्होंने बताया,
एनसीपी कोर कमेटी की बैठक खत्म होने के बाद पार्टी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा,
“हमारी जिम्मेदारी है कि हम वैकल्पिक सरकार बनाएं. पवार साहब पहले ही कह चुके हैं कि जो भी फैसला होगा, वो कांग्रेस के साथ किया जाएगा. कांग्रेस शाम को बैठक करने जा रही है. हम इंतजार कर रहे हैं कांग्रेस क्या फैसला ले रही है. हमने कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ा है. इसीलिए दोनों पार्टियां साथ में फैसला लेंगी.”
उन्होंने कहा, शिवसेना नेता ने इस्तीफा दे दिया है, जिससे ये तय हो चुका है कि वो एनडीए से बाहर निकलने वाले हैं. अब बस हमें कांग्रेस के फैसले का इंतजार है.
नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कोशिश जारी है, लेकिन अभी हम किसी भी तरह की घोषणा नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक भी चाहते हैं कि शिवसेना के साथ सरकार बनाई जाए. लेकिन पार्टी आला कमान ही आगे तय करेंगे कि सरकार बनाने के लिए समर्थन देना है या नहीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 11 Nov 2019,12:42 PM IST