advertisement
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फैसला एनसीपी की तरफ से नहीं लिया गया है. अजित पवार ने अपनी पार्टी तोड़ दी है. ऐसा खुद एनसीपी प्रुमख शरद पवार ने कहा है. उन्होंने साफ किया है कि एनसीपी ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया. ये अजित पवार का निजी फैसला है.
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के साथ एनसीपी के नेता अजित पवार ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. शरद पवार ने इसे लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,
बता दें कि शनिवार सुबह अचानक बीजेपी नेता और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने अजित पवार के साथ राजभवन पहुंचकर शपथ ले ली. देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद कहा, "महाराष्ट्र को एक स्थिर शासन देने की जरूरत थी. कोई खिचड़ी शासन नहीं. ऐसे समय मैं एनसीपी नेता अजीत पवार का अभिवादन व्यक्त करना चाहूंगा. वो हमारे साथ आए. हमारे साथ कुछ अन्य लोग भी आए हैं. इसी के चलते हमने राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा किया. मैंने और अजीत पवार ने शपथ ली है. मैंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है और अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Nov 2019,09:46 AM IST