advertisement
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अनाधिकारिक माध्यमों से अभी भी संपर्क कर रही है. ठाकरे ने कहा, "वे हर बार अस्पष्ट और अलग-अलग प्रस्ताव दे रहे हैं. लेकिन हमने कांग्रेस-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ जाने का निर्णय लिया है."
मंगलवार शाम कांग्रेस-एनसीपी की ज्वॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक बाद शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उद्धव ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी अब भी सरकार बना सकती है, लेकिन उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार बनाने का दावा अब भी कायम है, लेकिन राज्यपाल ने समर्थन साबित करने के लिए वक्त नहीं दिया. ठाकरे ने कहा कि राज्यपाल ने उन्हें समर्थन साबित करने के लिए 24 घंटे से भी कम समय का वक्त दिया.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने का रास्ता खोज लेंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना को भी कांग्रेस और एनसीपी की तरह न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता है.
ठाकरे ने कहा कि शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी से पहली बार 11 नवंबर को संपर्क किया था. उन्होंने कहा-
सोमवार को शिवसेना राज्यपाल के सामने सरकार बनाने के लिए जरूरी एनसीपी और कांग्रेस का समर्थन पत्र पेश नहीं कर पायी थी. ठाकरे ने आरोप लगाया कि बीजेपी को दी गयी समयसीमा समाप्त होने से पहले ही शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया गया. ठाकरे ने राज्यपाल पर तंज कसते हुए कहा-
हिंदुत्व के प्रति शिवसेना की प्रतिबद्धता दोहराते हुए उन्होंने कहा कि विभिन्न विचारधाराओं वाले दलों ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई है. उद्धव ने कहा, “मैंने इस विषय पर जानकारी मंगाई है कि बीजेपी ने किस प्रकार अपनी विचारधारा के विपरीत चलने वाले महबूबा मुफ्ती, नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू और रामविलास पासवान के साथ गठबंधन किया. इससे मुझे कांग्रेस और एनसीपी को साथ लेकर चलने में आसानी होगी.”
बीजेपी के साथ शिवसेना का गठबंधन टूटने के प्रश्न पर ठाकरे ने कहा-
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का पद विधानसभा चुनाव के पहले ही तय हो गया था लेकिन बीजेपी ने अपना वादा नहीं निभाया. ठाकरे ने कहा, “आप राम मंदिर के समर्थन में हैं और वादे तोड़ते हैं तो यह सच्चा हिंदुत्व नहीं है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 12 Nov 2019,08:13 PM IST