मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में क्या है BJP, कांग्रेस का गेमप्लान?

राज्यसभा चुनाव: महाराष्ट्र में क्या है BJP, कांग्रेस का गेमप्लान?

कांग्रेस को राज्यसभा के लिए मिलने वाली इकलौती सीट के लिए कई दावेदार ताल ठोकते दिख रहे हैं.

रौनक कुकड़े
पॉलिटिक्स
Updated:
महाराष्ट्र से आने वाली राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होना
i
महाराष्ट्र से आने वाली राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होना
(फोटो : द क्विंट)

advertisement

महाराष्ट्र राज्यसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दावेदारों के साथ पार्टी आलाकमान की भी दिल की धड़कन बढ़ रही है. कांग्रेस पार्टी में तो 'एक अनार, सौ बीमार' जैसी स्थिति दिख रही है. कांग्रेस को राज्यसभा के लिए मिलने वाली इकलौती सीट के लिए कई दावेदार ताल ठोकते दिख रहे हैं. मामला इतना उलझ गया है कि पार्टी आलाकमान ने फिलहाल कोई निर्णय नहीं किया है.

सोनिया गांधी से पूछकर राहुल करेंगे फैसला

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोनिया गांधी की सलाह से ही सारे अहम फैसले करते हैं(फोटोः द क्विंट)

दरअसल, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण, नेता विपक्ष राधा कृष्णा विखे पाटिल और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की. लेकिन नेताओं की इस बैठक में कोई फैसला नहीं हुआ. सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि वो उम्मीदवारी पर आखरी फैसला सोनिया गांधी से पूछकर करेंगे.

कौन-कौन हैं दावेदार

दरअसल, महाराष्ट्र के कोटे से कांग्रेस की दो सीटें खाली हो रही हैं. ये सीट पहले राजीव शुक्ला और रजनी पाटिल के पास थी. लेकिन इस बार कांग्रेस के पास केवल 42 विधायक होने की वजह से उसे सिर्फ एक सीट मिलेगी. ये साफ है, लेकिन एक सीट के लिए कई लोग अपना दावा ठोक रहे हैं.

दावेदारों में राजीव शुक्ला, महाराष्ट्र पार्टी की महिला मराठा चेहरा रजनी पाटिल, राहुल गांधी के करीबी मिलिंद देवड़ा, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी और राहुल के नजदीकी अविनाश पांडे के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में कांग्रेस का दलित चेहरा सुशील कुमार शिंदे, विजय दर्डा भी दिल्ली में जमकर हाथ-पैर मार रहे हैं.

राज्यसभा की 6 सीटों के लिए होना है चुनाव

23 मार्च को महाराष्ट्र से आने वाली राज्यसभा की 6 सीटों के लिए चुनाव होना है. जानकारी के मुताबिक, विधानसभा में बीजेपी की संख्या को देखते हुए 6 में से 3 सीटों पर बीजेपी उम्‍मीदवार की जीत निश्चित समझी जा रही है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस में से हर किसी के खाते में 1-1 सीट जाने की उम्मीद है. हालांकि असली तस्वीर चुनाव नतीजों के बाद ही साफ हो पाएगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मौजूदा समीकरण

फिलहाल एनसीपी और कांग्रेस के पास 6 में से 2-2 सीटें हैं. शिवसेना और बीजेपी के पास 1-1 सीट है. एनपीसी की सीट वंदना चव्हाण और डीपी त्रिपाठी के पास है, तो कांग्रेस की सीट रजनी पाटिल और राजीव शुक्ला की है. बीजेपी से अजय संचेती सांसद हैं, तो शिवसेना से अनिल देसाई.

BJP का गेमप्लान

बीजेपी राज्यसभा में ज्यादा से ज्‍यादा अपने उम्मीदवार भेजकर संख्या बढ़ाने के प्लान पर काम कर रही है. इसलिए अगर बीजेपी ने अपनी 3 सुरक्षित सीटों के आलावा 4 उम्मीदवार भी मैदान में उतारे, तो कांग्रेस और एनसीपी के लिए मुश्किल हो सकती है. महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मानें, तो इसकी उम्मीद कम है. लेकिन आखिरी फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ही लेंगे. बीजेपी चौथे उम्‍मीदवार के तौर पर अजय संचेती को मैदान में उतार सकती है.

ये भी पढ़ें- UP से अरुण जेटली,बिहार से रविशंकर प्रसाद BJP के राज्यसभा उम्मीदवार

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 07 Mar 2018,10:12 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT