मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र सदन घोटाला: मंत्री छगन भुजबल दोषमुक्त करार, बेटे और भतीजे को भी राहत

महाराष्ट्र सदन घोटाला: मंत्री छगन भुजबल दोषमुक्त करार, बेटे और भतीजे को भी राहत

छगन भुजबल के साथ उनके बेटे और भतीजे समेत पांच आरोपियों को भी दोषमुक्त करार कर दिया है.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र के&nbsp;खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल</p></div>
i

महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल

फोटो : क्विंट हिंदी

advertisement

महाराष्ट्र सदन घोटाले में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल (Minister Chhagan Bhujbal) को बरी कर दिया गया है. भुजबल ने एसीबी स्पेशल कोर्ट में अर्जी दाखिल कर बरी करने की मांग की थी. छगन भुजबल के साथ उनके बेटे पंकज और भतीजे समीर भुजबल समेत पांच आरोपियों को भी दोषमुक्त करार कर दिया है.

2015 में दर्ज हुआ था मामला

2015 में भुजबल और 16 अन्य के खिलाफ एसीबी द्वारा एक मामला दर्ज किया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरटीओ कार्यालय के जमीन पर एक परियोजना के लिए एक डेवलपर फर्म को फायदा पहुंचाया गया था. भुजबल 2004 से 2014 तक पीडब्ल्यूडी मंत्री थे. दिल्ली में महाराष्ट्र सदन और मुंबई के ताड़देव में आरटीओ भवन के निर्माण के बदले विकासकर्ता को परियोजना दी जाने का आरोप था. पिछले महीने फर्म से जुड़े लोगों को अदालत ने बरी कर दिया था.

भुजबल का दावा था कि उन्होंने किसी को फायदा नही पहुंचाया और सरकार को इससे कोई नुकसान नही पहुंचा है. डेवलपर को प्रोजेक्ट दिलवाने में उनका कोई रोल नहीं है. बल्कि ये प्रोजेक्ट 1998 में ही कैबिनेट इंफ्रास्ट्रक्चर कमिटी से मंजूर कर दिया गया था.

कोर्ट से बरी होने के बाद भुजबल ने कहा कि, "कुछ लोगों की तरफ से उन्हें और उनके परिवार के खिलाफ षड्यंत्र रचते हुए जानबूझकर फंसाया गया. जिसमें उन्हें और उनके भतीजे को दो साल तक जेल भी जाना पड़ा. लेकिन आज वो किसी के बारे में मन में द्वेष भावना नहीं रखना चाहते. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT