advertisement
महाराष्ट्र में एक बार फिर छोटे भाई-बड़े भाई की लड़ाई शुरू हो चुकी है. विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना ने एक बार फिर बराबरी की बात कही है. शिवसेना का कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी और हमें बराबर सरकार चलाने का मौका मिलना चाहिए. शिवसेना के सीनियर नेता भास्कर जाधव ने कहा कि राज्य में शिवसेना का भी सीएम बनना चाहिए.
भास्कर जाधव ने बैठक में हुई चर्चा के बारे में कहा,
जाधव से जब क्विंट संवाददाता ने महाराष्ट्र में शिवसेना के सीएम चेहरे पर सवाल पूछा तो उन्होंने आदित्य ठाकरे का नाम लिया. हालांकि उन्होंने कहा कि अब उद्धव ठाकरे जी ही आगे का फैसला लेंगे.
बीजेपी से शिवसेना की मांग पर कांग्रेस नेता विजय वाडेत्तिवर ने कहा है, ''गेंद बीजेपी के पाले में है, इस बात का फैसला करना शिवसेना के ऊपर है कि वो 5 साल के लिए सीएम चाहती है या फिर 2.5 साल के लिए सीएम की मांग पर बीजेपी की प्रतिक्रिया का इंतजार करती है. अगर सेना का प्रस्ताव हमारे पास आता है, तो हम हाईकमान से उसे लेकर चर्चा करेंगे.''
महाराष्ट्र में जहां शिवसेना विधायकों ने अलग सीएम की मांग उठाई है, वहीं कई जगहों पर आदित्य ठाकरे को सीएम के तौर पर पेश करने वाले पोस्टर भी लग चुके हैं. अब उद्धव ठाकरे के घर के बाहर भी एक ऐसा ही पोस्ट लग चुका है. जिसमें लिखा है- महाराष्ट्र के सीएम सिर्फ आदित्य ठाकरे ही होंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 26 Oct 2019,02:16 PM IST