Home News Politics BJP की पंकजा समेत 6 मंत्री पीछे- महाराष्ट्र चुनाव की 10 बड़ी बातें
BJP की पंकजा समेत 6 मंत्री पीछे- महाराष्ट्र चुनाव की 10 बड़ी बातें
महाराष्ट्र के कई मंत्री हार की कगार पर
क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
i
Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav 2019 Key Highlights of Trends: महाराष्ट्र के कई मंत्री हार की कगार पर
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कुछ ही देर में लगभग साफ होने जा रहे हैं. बीजेपी लगभग 100 सीटों का आंकड़ा छूती दिख रही है, वहीं शिवसेना पिछली बार के आंकड़े के नजदीक 60 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में एनसीपी तीसरे नंबर की पार्टी बनती दिख रही है, एनसीपी ने 50 से ज्यादा सीटों पर पकड़ बनाई है. रुझान सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो चुकी है. जानिए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों की 10 बड़ी बातें
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी को नुकसान, लगभग 100 सीटों पर सिमटती दिख रही पार्टी. दिया था 120 पार का नारा
चुनाव नतीजों के रुझान में शिवसेना को बड़ा फायदा, पिछली बार की 63 सीटों के मुकाबले इस बार भी 60 पार के करीब
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों में बीजेपी के नुकसान का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फडणवीस सरकार के लगभग 6 मंत्री रुझानों में कई वोटों से पीछे चल रहे हैं
महाराष्ट्र की परली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और मंत्री पंकजा मुंडे पीछे चल रही हैं. उनका सीधा मुकाबला धनंजय मुंडे के साथ है.
शिवसेना को रुझानों में अच्छी खासी सीटें मिलती दिख रही हैं, ऐसे में शिवसेना के तेवर भी बदले नजर आ रहे हैं. पार्टी के नेता संजय राउत ने एक बार फिर बीजेपी को 50-50 फॉर्मूले की याद दिलाई है
कांग्रेस-एनसीपी ने भी अब अपने आगे का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. रुझानों के बीच कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा है कि बीजेपी को सत्ता से दूर रखना ही कांग्रेस की प्राथमिकता होगी.
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण करीब 80 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. उनका मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार श्रीनिवासन से है
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने नतीजों के रुझान के बाद कहा कि बीजेपी-शिवसेना का 220 पार का नारा लोगों ने नहीं स्वीकारा. चुनावी नतीजे ये स्पष्ट करते है की सत्ता की गर्मी लोगों पसंद नहीं है
नाला सोपारा से शिवसेना उम्मीदवार और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा करीब 33 हजार से ज्यादा वोटों से पीछे चल रहे हैं, इस सीट पर बहुजन विकास अघाड़ी के क्षितिज ठाकुर लीड कर रहे हैं
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली विधानसभा सीट से जीतने की दहलीज पर हैं. आदित्य ने यहां से करीब 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से लीड बनाई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)