advertisement
केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे यूपी बीजेपी के नए अध्यक्ष बनाए गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महेंद्र नाथ पांडे को यूपी की कमान सौंपी है.
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने इस बारे में जानकारी दी.
चंदौली से बीजेपी सांसद महेंद्र नाथ पांडे इस समय केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री हैं. दरअसल विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को यूपी में उपमुख्मंत्री बनाया गया था. इसके बाद से ही नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश थी. ऐसे में मौर्य नए प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने तक प्रभार संभाले हुए थे.
पांडेय को यूपी बीजेपी अध्यक्ष ऐसे समय में बनाया गया है, जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में अगले एक-दो दिन में फेरबदल होने की अटकलें हैं. ऐसे में पार्टी अगर एक व्यक्ति, एक पद के विचार को पार्टी आगे बढ़ाती है, तो पांडे को मंत्री पद छोड़ना पड़ सकता है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलों के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि अब ज्यादा दिन उन्हें दो-दो मंत्रालयों का भार संभालना होगा. जेटली के पास इस समय रक्षा मंत्रालय भी है.
राजधानी में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर मौजूद व्यक्ति ने जेटली से सवाल किया कि आप कब तक दोहरा दायित्व संभालते रहेंगे, इस पर वित्त मंत्री ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'कम से कम मैं उम्मीद करता हूं कि बहुत ज्यादा दिन नहीं.'
वह लंदन की साप्ताहिक पत्रिका द इकनॉमिस्ट के भारत पर केंद्रित कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस समय केंद्रीय मंत्रिमडल में अरुण जेटली सहित कुछ मंत्री हैं, जिन्हें दो-दो विभागों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ रही है. अटकलें हैं कि मंत्रिमंडल का फेरबदल नजदीक है और उसमें इन मंत्रियों के दोहरे भार को हल्का किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined