advertisement
मुंबई के शिवाजी पार्क में 28 नवंबर की शाम 6 बजकर 40 मिनट पर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही कांग्रेस और एनसीपी के नेता भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल शिवसेना की तरफ से कैबिनेट में दो लोगों को जगह मिली है. वहीं एनसीपी से दो और कांग्रेस से एक नेता को शपथ दिलाई जाएगी. उद्धव ठाकरे सीएम की कुर्सी संभालने वाले ठाकरे परिवार के पहले शख्स होंगे.
क्विंट हिंदी के सूत्रों के मुताबिक उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना कोटे से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई शपथ ले सकते हैं. एनसीपी को उपमुख्यमंत्री का पद मिला है. इस पद की रेस में अजित पवार और जयंत पाटिल का नाम आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक, जयंत पाटिल तो 28 नवंबर को शपथ ले सकते हैं, लेकिन इस दिन अजित के शपथ लेने की संभावना कम है.
इसके अलावा बताया जा रहा है कि एनसीपी के सीनियर नेता छगन भुजबल भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है.
आदित्य ठाकरे 27 नवंबर की शाम को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण देने के लिए दिल्ली आए थे. इसी बीच खबर आई कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है और उनको भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया है.
ये भी देखें: कैसे एक फोटोग्राफर महाराष्ट्र के सीएम पद की कुर्सी तक पहुंचा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Nov 2019,07:39 AM IST