मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव से मेरी आवाज नहीं दबा सकते- मोइत्रा

विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव से मेरी आवाज नहीं दबा सकते- मोइत्रा

TMC-BJP: लोकसभा में पूर्व सीजेआई गोगोई पर टिप्पणी करने को लेकर टीएमसी सांसद को विशेषाधिकार हनन का नोटिस

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
(फोटो: PTI)
i
null
(फोटो: PTI)

advertisement

लोकसभा में विशेषाधिकार हनन के नोटिस पर तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने बीजेपी पर हमला बोला है. ट्वीट करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि आप विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के जरिए मेरी आवाज को दबा नहीं सकते हैं. दरअसल बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है. मोइत्रा ने पिछले दिनों में सदन में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिस पर बीजेपी सांसदों ने कड़ा ऐतराज जताया था.

पूर्व CJI पर महुआ मोइत्रा की टिप्पणी

8 फरवरी को लोकसभा में बहस के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने राम मंदिर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूर्व मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई पर आपत्तिजनक बयान दिया था. महुआ मोइत्रा के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई बीजेपी सांसदों ने आपत्ति जताई थी. बीजेपी सांसदों का कहना था कि राम मंदिर के फैसले और तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी करना गंभीर विषय है.

बीजेपी सांसदों की आपत्ति

TMC सांसद महुआ मोइत्रा की टिप्पणी पर बीजेपी सांसदों ने सदन के अध्यक्ष को चिट्ठी लिखी. इसमें बीजेपी सांसदों की ओर से कहा गया कि संविधान के अनुच्छेद 121 के अनुसार सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट किसी भी कोर्ट के जज ने जो फैसला दिया है, उसकी चर्चा संसद में नहीं हो सकती है.

संसद के नियम और प्रक्रिया 352 (5) भी यह तय करते हैं कि संवैधानिक पदों पर आसानी लोगों के आचरण पर सवाल नहीं उठाए जा सकते हैं और संसद में अध्यक्ष से निर्देशित किए जाने के बाद भी महुआ मोइत्रा ने अपना बयान दोहराया. बीजेपी सांसदों ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान महुआ मोइत्रा ने सरकार, न्यापालिका और मीडिया पर सवाल उठाए.

मोइत्रा का मोदी सरकार पर हमला

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अर्थव्यवस्था, कृषि कानून और नागरिक संशोधन विधेयक के बहाने मोदी सरकार पर हमला किया. मोइत्रा ने कहा कि सरकार ने कायरता को साहस के रूप में परिभाषित किया है और बदहाल अर्थव्यवस्था, CAA और कृषि कानून लेकर आना इस बात का उदाहरण है.

मोइत्रा ने सरकार पर मीडिया के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया. टीएमसी सांसद ने कहा कि सरकार ने दुष्प्रचार और गलत सूचना फैलाने का व्यवसाय बना लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 11 Feb 2021,06:48 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT