advertisement
देश के लोगों ने आज ही के दिन 44 साल पहले आपातकाल की आहट सुनी थी. देश में 25 जून 1975 को इमरजेंसी लागू कर दी गई थी. इमरजेंसी की बरसी पर सभी लोग उस घटना को याद कर रहे हैं. लेकिन ममता बनर्जी ने इमरजेंसी को याद करते हुए एक बार फिर बीजेपी सरकार को निशाने पर ले लिया. ममता ने कहा कि पिछले पांच साल में देश में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं. इन पांच सालों में सुपर इमरजेंसी लागू हो गई है.
ममता बनर्जी बीजेपी सरकार पर हमला करने का कोई भी मौका चूकती नहीं हैं. इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. इमरजेंसी की बरसी पर अपने ट्विटर हैंडल से उन्होंने लिखा,
ममता बनर्जी पिछले लंबे समय से बीजेपी के खिलाफ बयानबाजी करती आई हैं. वहीं बीजेपी के बड़े नेता और खुद अमित शाह भी कई बार ममता को ललकार चुके हैं. अमित शाह की रैली में हुए बवाल के बाद हालात और भी बिगड़ गए. लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी और टीएमसी की लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरीं. जिसका नतीजा ये रहा कि ममता पीएम मोदी के शपथ ग्रहण में भी शामिल नहीं हुईं.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया था. 2 सीटों वाली बीजेपी ने इस बार यहां 18 सीटों पर कब्जा किया. इस जीत के बाद बीजेपी के कई नेता विधानसभा चुनाव में भी क्लीन स्वीप का दावा करने लगे हैं. वहीं कुछ नेता तो ये भी दावा कर रहे हैं कि बंगाल में 2021 से पहले ही चुनाव हो जाएंगे. बीजेपी नेताओं का दावा है कि टीएमसी के कई विधायक धीरे-धीरे पार्टी छोड़ने का मन बना रहे हैं. हाल ही में कुछ विधायकों और पार्षदों ने टीएमसी छोड़कर बीजेपी ज्वॉइन की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 25 Jun 2019,09:44 AM IST