मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SP-BSP की दोस्ती से ममता खुश, BJP ने कहा- वफादार नहीं हैं अखिलेश

SP-BSP की दोस्ती से ममता खुश, BJP ने कहा- वफादार नहीं हैं अखिलेश

एसपी-बीएसपी की नजदीकियों को लेकर मायावती के बयान पर प्रतिक्रिया

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मायावती के प्रति वफादार नहीं रहेंगे अखिलेश
i
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- मायावती के प्रति वफादार नहीं रहेंगे अखिलेश
(फोटोः Altered By Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की नजदीकियों से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद खुश हैं. ममता बनर्जी ने एसपी और बीएसपी के आपसी तालमेल से जुड़े मायावती के बयान का स्वागत किया है. वहीं बीजेपी ने इस गठजोड़ पर हमला बोला है.

शनिवार को मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के नतीजे से एसपी और बीएसपी के बीच राज्य में आपसी तालमेल पर असर नहीं पड़ेगा.

इसके बाद ममता ने ट्विटर पर लिखा,

‘‘मैं मायावती जी द्वारा व्यक्त किए गए विचारों का समर्थन करती हूं. हम देश के लिए इस मिशन में पूरी मजबूती से उनके और अखिलेश यादव के साथ हैं.’’ 

मायावती के प्रति वफादार नहीं रहेंगे अखिलेशः मौर्य

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी और बीएसपी के गठजोड़ पर हमला बोला है. पत्रकारों से बातचीत में मौर्य ने कहा, ‘अखिलेश जो कभी अपने पिता (मुलायम सिंह) और चाचा (शिवपाल) के प्रति वफादार नहीं रहे, वह कभी भी 'बुआ' (मायावती) के प्रति भी वफादार नही रहेंगे.’

मौर्य ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में बीजेपी, नरेंद्र मोदी और योगी को रोकने के लिये जो एसपी- बीएसपी गठबंधन बनाया गया था वह पूरी तरह से फेल हो गया है. बीजेपी ने 10 सीटों में से 9 सीटों पर विजय हासिल कर इतिहास बना दिया.

मौर्य ने कहा, ''हम कह सकते हैं कि 2014 में जो हमारी जीत हुई थी वह 2019 में भी दोहरायी जाएगी और नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.'' उन्होंने कहा कि योगी सरकार पिछले 15 साल में एसपी-बीएसपी द्वारा किये गये गुनाहों को साफ करने की कोशिश कर रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

BSP-SP के रिश्ते पर नहीं पड़ेगा हार का असरः माया

बीजेपी ने उत्तर प्रदेश में दस राज्यसभा सीटों में से 9 पर जीत हासिल की है. जबकि बाकी एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने कब्जा जमाया.

उत्तर प्रदेश से राज्यसभा चुनाव में बीएसपी प्रत्याशी को मिली हार के बाद बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उसने चुनाव में धनबल और सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने ये सब इसलिए किया ताकि एसपी और बीएसपी के बीच एक बार फिर से दूरी बने.

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने लखनऊ में कहा, ‘मैं साफ कर देना चाहती हूं कि एसपी- बीएसपी का मेल अटूट है. बीजेपी का मकसद सिर्फ एसपी- बीएसपी की दोस्ती को तोड़ना है, कांग्रेस पार्टी के साथ हमारे पुराने संबंध हैं जब केंद्र में यूपीए की सरकार थी.’

सोमवार को यहां टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव से मिली ममता ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ एक बड़े मोर्चे के गठन के लिए बातचीत शुरू हो चुकी है. उन्होंने कहा, ‘‘लोकतंत्र में ऐसी स्थिति आती है जब सभी दलों को काम करने के लिए साथ आने की जरूरत होती है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT