advertisement
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी फिलहाल दिल्ली में हैं. उन्होंने यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस मुलाकात में ममता ने नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के मुद्दे पर शाह से बातचीत की. बातचीत के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने एनआरसी को लेकर गृहमंत्री को एक पत्र भी सौंपा.
ममता बनर्जी ने गृहमंत्री अमित शाह से इस मुलाकात में उन 19 लाख लोगों की चर्चा की, जिनका नाम एनआरसी लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. ममता ने कहा-
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने एक बार फिर साफ किया कि वो बंगाल में एनआरसी लागू नहीं होने देंगी. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात में भी ये मुद्दा उठाया. ममता ने कहा, 'अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू करने पर कुछ नहीं कहा. मैं पहले ही अपना पक्ष साफ कर चुकी हूं कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी की कोई जरूरत नहीं है.'
ममता से एनआरसी पर मुलाकात से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि पूरे देश में एनआरसी लागू की जाएगी. अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘हमने अपने चुनाव घोषणापत्र में देश की जनता से वादा किया था कि केवल असम में नहीं बल्कि पूरे देश में हम एनआरसी लाएंगे और देश की जनता का एक रजिस्टर बनाएंगे. ये वादा किया गया था कि अवैध प्रवासियों पर कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 19 Sep 2019,02:43 PM IST