advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नीति आयोग को 'निरर्थक' बताते हुए 15 जून को होने वाली बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है. ममता का कहना है कि एक संस्था के तौर पर राज्य की योजनाओं में मदद के लिए नीति आयोग के पास कोई वित्तीय शक्तियां नहीं हैं.
प्रधानमंत्री को लिखे अपने लेटर में बनर्जी ने योजना आयोग को नीति आयोग से बेहतर बताते हुए कहा, “नीति आयोग से बेहतर योजना आयोग है. ये ज्यादा सफल होगा. योजना आयोग को वापस लाया जाना चाहिए.” उन्होंने ये भी कहा कि किसी भी मुख्यमंत्री से चर्चा किए बगैर नीति आयोग के गठन की एकतरफा घोषणा की गयी.
इससे पहले ममता ने प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होने से इनकार कर दिया था. पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा में बीजेपी के 54 कार्यकर्ताओं की हत्या के दावे को ‘‘गलत’’ ठहराते हुए उन्होंने 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आने से मना कर दिया था.
प्रधानमंत्री को लिखे लेटर में बनर्जी ने कहा-
मुख्यमंत्री ने ये भी सुझाव दिया कि सहकारी संघवाद को बढ़ाने और संघीय नीति की मजबूती के लिए अंतर-राज्यीय परिषद (आईएससी) पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
देश के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए मोदी 15 जून को नीति आयोग की पांचवीं बैठक की अध्यक्षता करने वाले हैं. हालांकि, बनर्जी ने ये साफ नहीं किया कि उनकी कैबिनेट के अन्य मंत्री उनकी ओर से बैठक में हिस्सा लेंगे या नहीं.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल और भारतीय जनता पार्टी के बीच बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच बनर्जी का नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने का यह फैसला सामने आया है. प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘उनका फैसला यही दिखाता है कि उन्होंने अब तक अपनी हार नहीं मानी है और हर चीज का राजनीतिकरण करना चाहती हैं. ऐसा कर वह राज्य के विकास को बाधित कर रही हैं. उन्हें शर्म आनी चाहिए. केवल उन्हें ही नीति आयोग से दिक्कत है, दूसरे मुख्यमंत्रियों को तो कोई दिक्कत नहीं है.’’
पश्चिम बंगाल के बीजेपी उपाध्यक्ष जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पूरा देश आगे बढ़ रहा है. कांग्रेस के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी नीति आयोग की बैठक में आ रहे हैं. केवल ममता बनर्जी इसका विरोध कर रही हैं. यह राष्ट्र के हितों के खिलाफ है। वह देश की प्रगति को बाधित करना चाहती हैं और ‘‘राष्ट्र विरोधी’’ की तरह व्यवहार कर रही . ’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jun 2019,07:39 PM IST