advertisement
चंद्रयान-2 को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. हर कोई चंद्रयान-2 की सफलता की कामना कर रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चंद्रयान-2 को लेकर अजीब बयान दिया है. बनर्जी ने कहा कि चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग इसलिए की गई है ताकि गिरती अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-
ममता बनर्जी ने इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कही बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार को बदले की राजनीति छोड़कर अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर ममता ने कहा,
बता दें, पी चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने INX मीडिया केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है. वो 19 सितंबर तक जेल में रहेंगे.
चंद्रयान-2 को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर कुमार विश्वास ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा-
शनिवार तड़के जैसे ही विक्रम लैंडर चांद की सतह पर उतरेगा ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा. भारत से पहले ऐसा सिर्फ अमेरिका, चीन और रूस ही कर पाए हैं. चंद्रयान-2 ने धरती के आसपास 23 दिनों तक चक्कर लगाने के बाद 14 अगस्त को चांद कि ओर अपना सफर शुरू किया था. 22 जुलाई को लॉन्च हुआ चंद्रयान-2 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाएगा. आपको बता दें कि चांद के इस छोर पर जाने वाला पहला देश भारत है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 06 Sep 2019,06:36 PM IST