मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Politics Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ममता बोलीं- चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग इकोनॉमी से ध्यान हटाने की कोशिश

ममता बोलीं- चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग इकोनॉमी से ध्यान हटाने की कोशिश

पश्चिम बंगाल की विधानसभा में बोल रहीं थीं ममता बनर्जी

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Updated:
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में बोल रहीं थीं ममता बनर्जी
i
पश्चिम बंगाल की विधानसभा में बोल रहीं थीं ममता बनर्जी
फोटो - PTI 

advertisement

चंद्रयान-2 को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. हर कोई चंद्रयान-2 की सफलता की कामना कर रहा है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चंद्रयान-2 को लेकर अजीब बयान दिया है. बनर्जी ने कहा कि चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग इसलिए की गई है ताकि गिरती अर्थव्यवस्था से लोगों का ध्यान भटकाया जा सके.

ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा-

<i>‘‘जैसे कि इससे पहले चंद्रयान लॉन्च नहीं हुआ था. जैसे कि इनके सरकार में आने से पहले ऐसा कोई मिशन ही नहीं हुआ था. ये सब सिर्फ गिरती अर्थव्यवस्था से ध्यान भटकाने के लिए हो रहा है.’’</i>

सरकार पर लगाया ‘बदले की राजनीतिक’ का आरोप

ममता बनर्जी ने इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कही बात को दोहराते हुए कहा कि सरकार को बदले की राजनीति छोड़कर अर्थव्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए. पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर ममता ने कहा,

‘‘अचानक से सभी नेता चोर बन गए हैं. चिदंबरम को जेल भेजा गया है. ये हो क्या रहा है? मुझे इस बात को लेकर अचंभा है कि विपक्षी पार्टियां एक क्यों नहीं हो रही हैं. मुझे नहीं पता कि पी चिदंबरम आरोपी हैं या नहीं, लेकिन हमें ये पता है कि वो देश के पूर्व गृह मंत्री और पूर्व वित्त मंत्री हैं. कानून अपना काम करेगा लेकिन चिदंबरम को जेल में क्यों रखा जा रहा है?’’

बता दें, पी चिदंबरम को सीबीआई कोर्ट ने INX मीडिया केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा है. वो 19 सितंबर तक जेल में रहेंगे.

चंद्रयान-2 को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर कुमार विश्वास ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा-

‘‘दीदी,आर्थिक आपदा एक जरूरी मुद्दा है. आप और विपक्ष सहित हम सब नागरिकों को सरकार से, वित्त मंत्री से सवाल पूछने, विरोध करने, आंदोलन करने का लोकतांत्रिक अधिकार है. जरूर करें , जोरदार करें, पर कम से कम इसरो वैज्ञानिकों के इस महान तप का अपमान न करें, पता नहीं आप और आपका भाई कब समझेंगे?
कुमार विश्वास

जहां कोई नहीं पहुंचा वहां पहुंचने वाला है भारत

शनिवार तड़के जैसे ही विक्रम लैंडर चांद की सतह पर उतरेगा ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बन जाएगा. भारत से पहले ऐसा सिर्फ अमेरिका, चीन और रूस ही कर पाए हैं. चंद्रयान-2 ने धरती के आसपास 23 दिनों तक चक्कर लगाने के बाद 14 अगस्त को चांद कि ओर अपना सफर शुरू किया था. 22 जुलाई को लॉन्च हुआ चंद्रयान-2 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर जाएगा. आपको बता दें कि चांद के इस छोर पर जाने वाला पहला देश भारत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 Sep 2019,06:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT