advertisement
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने सोमवार, 27 दिसंबर को कहा कि केंद्र सरकार ने मदर टेरेसा (Mother Teresa) के बनाए गए मिशनरीज ऑफ चैरिटी (Missionaries of Charity) के बैंक अकाउंट को सील कर दिया है यानी अब मिशनरीज ऑफ चैरिटी बैंक अकाउंट से लेन-देन नहीं कर पाएगा.
ममता के इस ट्वीट के बाद गृह मंत्रालय ने बताया कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी के किसी भी खाते को फ्रीज नहीं किया गया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सूचित किया है कि मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने स्वयं एसबीआई को अपने खातों को फ्रीज करने का अनुरोध भेजा है.
ममता बनर्जी के इस दावे के बाद मिशनरीज ऑफ चैरिटी ने कहा कि उनके खातों को सील नहीं किया गया है. मिशनरीज ऑफ चैरिटी की प्रवक्ता सुनिता कुमार ने बाताया कि भारत सरकार ने उनके किसी खाते को सील नहीं किया है, ना ही उनके पास इसे लेकर कोई जानकारी है.
बता दें कि गुजरात के वडोदरा जिले में लड़कियों के लिए चलाए जा रहे एक बाल गृह (जिसका संचालन मिशनरीज ऑफ चैरिटी द्वारा चलाया जाता है) के खिलाफ कथित तौर पर धर्म परिवर्तन की कोशिश करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी.
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, पुलिस ने आरोपों के बारे में बात करते हुए कहा कि लड़कियों को बाइबिल पढ़ने के लिए कहा जा रहा था और अन्य समुदायों के लोगों की कुछ शादियां ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार आयोजित की जा रही थीं. हालांकि, संस्थान में काम करने वाली एक नन ने आरोपों का खंडन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 27 Dec 2021,06:02 PM IST