advertisement
पूर्व केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से सांसद मेनका गांधी ने 6 नवंबर को केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का स्वागत किया. लेकिन साथ ही यह मांग भी रखी कि एलपीजी सिलेंडर की दरों को कम किया जाए.
चार दिवसीय यात्रा पर अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करते हुए मेनका गांधी ने केंद्र सरकार से यह अनुरोध किया. अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि,
गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में क्रमशः 5 रुपये और 10 रुपये की कटौती के बाद बीजेपी सांसद ने यह अनुरोध किया. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद विभिन्न बीजेपी शासित राज्यों ने भी अपनी तरफ से आम आदमी को महत्वपूर्ण राहत देते हुए वैट कम किया है.
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के प्रति सहानुभूति रखने के लिए जानें जाने वाली बीजेपी सांसद मेनका गांधी और पीलीभीत से बीजेपी सांसद उनके बेटे वरुण गांधी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी की घटनाओं की आलोचना के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी से हटा दिया गया था.
हालांकि इस पर 65 वर्षीय मेनका गांधी ने कहा कि वो 20 साल तक पार्टी में रहने से संतुष्ट हैं और पैनल में उनके शामिल न होने से उनका कद कम नहीं होता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined