मेंबर्स के लिए
lock close icon

Manipur: JDU को लगा बड़ा झटका, 6 में से 5 विधायक BJP में शामिल

Manipur: विधानसभा अध्यक्ष ने जेडीयू के पांचों विधायकों को बीजेपी के विधायक दल में विलय को स्वीकार कर लिया.

क्विंट हिंदी
पॉलिटिक्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Manipur: जेडीयू को लगा बड़ा झटका, 5 विधायक बीजेपी में शामिल हुए</p></div>
i

Manipur: जेडीयू को लगा बड़ा झटका, 5 विधायक बीजेपी में शामिल हुए

(फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट)

advertisement

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) को मणिपुर (Manipur) में बड़ा झटका लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक मणिपुर में जेडीयू के पांच विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं. इन विधायकों में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, एएम खाउटे और थांगजाम अरूण कुमार का नाम शामिल हैं.

मणिपुर विधानसभा अध्यक्ष ने जेडीयू के पांचों विधायकों को बीजेपी के विधायक दल में विलय को स्वीकार कर लिया.

38 विधानसभा सीटों में से जेडीयू ने जीती थीं 6

मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि अध्यक्ष ने संविधान की दसवीं अनुसूची के तहत जेडीयू के पांच विधायकों के बीजेपी में विलय को स्वीकार किया है. जेडीयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें से 6 सीटों पर जीत मिली थी.

बता दें कि यह दूसरी बार है जब बीजेपी ने पूर्वोत्तर में नीतीश कुमार की पार्टी के विधायकों पर निशाना साधा है. इससे पहले 2020 के दौरान अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के सात में से 6 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे.

इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 38 में से 6 सीटों पर जीत हासिल की थीं. इनमें से अब 5 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. एक विधायक अब भी जेडीयू में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि विधायकों ने यह कदम नीतीश कुमार द्वारा बीजेपी को छोड़ने और तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस और अन्य दलों के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाने के हफ्तों बाद आया है.

जेडीयू की तीन दिवसीय बैठक

बिहार की राजधानी पटना (Patna) में चल रहे जेडीयू के तीन दिवसीय मंथन शिविर का आज यानी 3 सितंबर को दूसरा दिन है. जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में करीब 250 नेताओं के शामिल होने की संभावना है. रिपोर्ट के मुताबिक इस मीटिंग में लोकसभा चुनाव 2024 और 2025 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जेडीयू की आगामी रणनीति क्या होगी, इस पर फैसला लिया जाना है.

इसके अलावा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर क्या राजनीतिक भूमिका होगी, सदस्यता अभियान की शुरुआत जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए फैसले लिए जाने हैं. बता दें कि इन दिनों नीतीश कुमार को 2024 में विपक्ष का पीएम कैंडिडेट बनाए जाने की सुर्खियां भी हैं, इस पर भी फैसला लिया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT