advertisement
दिल्ली के डिप्टी सीएम (Manish Sisodia) की गिरफ्तार के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं.
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आप मुख्यालय के बाहर सोमवार सुबह भारी पुलिस बल तैनात किया गया. राउज एवेन्यू कोर्ट में भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जहां सिसोदिया को सोमवार को पेश किए जाने की संभावना है.
मनीष सिसोदिया का सोमवार को डॉक्टरों की एक टीम ने मेडिकल परीक्षण किया. कानून और व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए उन्हें एम्स नहीं ले जाया जा सका. आबकारी नीति घोटाले में रविवार को सिसोदिया को सीबीआई ने दिन भर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया.
वहीं सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बीजेपी का कहना है कि सरकारी संस्थाएं हैं और वह सरकारी तौर पर काम करती हैं. बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जो व्यक्ति IT अधिकारी रह चुका है, उसकी भी जांच होनी चाहिए. सरकारी संस्थाएं सबूत मिलने के बाद कार्रवाई करती हैं. बीजेपी के कहने पर काम कर रही होती तो (दिल्ली) चुनाव से पहले उनको गिरफ्तार किया होता.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined